विज्ञापन

'जी करता है बस देखता रहूं', रुम्मान रईस की दनदनाती यॉर्कर पर क्लीन बोल्ड हो गए एलिस्टेयर कुक, VIDEO

Alastair Cook, England Champions vs Pakistan Champions: एलिस्टेयर कुक को वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 के पहले मुकाबले में रुम्मान रईस ने क्लीन बोल्ड करते हुए पवेलियन का रास्ता दिखाया.

'जी करता है बस देखता रहूं', रुम्मान रईस की दनदनाती यॉर्कर पर क्लीन बोल्ड हो गए एलिस्टेयर कुक, VIDEO
Alastair Cook
  • वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 का पहला मैच बर्मिंघम में पाकिस्तान चैंपियंस और इंग्लैंड चैंपियंस के बीच खेला गया.
  • इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलिस्टेयर कुक ने 15 गेंदों का सामना कर केवल सात रन बनाए और जल्दी आउट हो गए.
  • रुम्मान रईस ने इंग्लैंड के एलिस्टेयर कुक को क्लीन बोल्ड कर पवेलियन भेजा, जिससे इंग्लैंड की शुरुआत कमजोर हुई.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

Alastair Cook, England Champions vs Pakistan Champions: वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 का रोमांच शुरू हो गया है. टूर्नामेंट का पहला मुकाबला बीते कल (18 जुलाई) बर्मिंघम में खेला गया. जहां पाकिस्तानी चैंपियन टीम बाजी मारने में कामयाब रही. मैच के दौरान काफी समय बाद क्रीज पर दिखाई दिए इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलिस्टेयर कुक पर सबकी निगाहें थी. मगर मैदान में वह कुछ खास जलवा नहीं बिखेर पाए. लक्ष्य का पीछा करते दौरान इंग्लैंड की तरफ से पारी का आगाज करने आए एलिस्टेयर कुक ने कुल 15 गेंदों का सामना किया. इस बीच 46.66 की स्ट्राइक रेट से महज सात रन ही बना पाए.

रुम्मान रईस ने किया क्लीन बोल्ड

इंग्लिश दिग्गज खिलाड़ी को रुम्मान रईस ने क्लीन बोल्ड करते हुए पवेलियन का रास्ता दिखाया. पाकिस्तान चैंपियन की तरफ से पारी का पांचवां ओवर लेकर आए रईस ने ओवर की आखिरी गेंद उनके पैरो को निशाना बनाकर तेजतर्रार गति में यॉर्कर डाला. जहां उसे समझने में वह पूरी तरह से नाकामयाब रहे.

परिणाम यह रहा कि जब तक वह गेंद को समझ पाते. तब तक गेंद उनके मीडिल स्टंप को उखाड़ चुकी थी. नतीजन उन्हें निराश कदमों के साथ पवेलियन का रुख करना पड़ा. जिस दौरान वह आउट हुए. उस दौरान इंग्लैंड का स्कोर पांच ओवरों की समाप्ति के बाद एक विकेट के नुकसान पर 32 रन था.

पाकिस्तान चैंपियन को मिली जीत

बात करें मैच के परिणाम के बारे में तो एजबेस्टन में टॉस हारकर पहले बल्लेबाज करते हुए पाकिस्तान चैंपियन की टीम 20 ओवरों में नौ विकेट के नुकसान पर 160 रन बनाने में कामयाब हुई थी. जिसका पीछा करते हुए इंग्लैंड चैंपियन की टीम 20 ओवरों में तीन विकेट के नुकसान पर 155 रन तक ही पहुंच पाई. नतीजन इस मुकाबले में उसे पांच रनों से शिकस्त का सामना करना पड़ा.

यह भी पढ़ें- 'प्रोफेसर' का विस्फोट, पहले ही मैच में पाकिस्तान ने निकाल दी इंग्लैंड की हेकड़ी, घर में दी शिकस्त

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com