
आईपीएल 2022 (IPL 2022) का रोमांच अपने चरम पर है. हाल यह है कि सभी टीमों के लिए अब उसके बचे हुए सभी मुकाबले 'करो या मरो' की स्थिति में हो गए हैं. बीते कल एक ऐसा ही मुकाबला राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) और दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के बीच नवी मुंबई स्थित डॉ डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला गया. इस मुकाबले में आरआर की टीम को 11 गेंद शेष रहते आठ विकेट से बड़ी हार मिली. राजस्थान की टीम को अगर प्ले ऑफ के लिए क्वालीफाई करना है तो उसे अब अपने बचे हुए सभी मुकाबले जीतने होंगे. अगर यहां आरआर की टीम एक भी मुकाबला हारती है तो उसके लिए बड़ा खतरा साबित हो सकता है.
बीते कल दिल्ली के खिलाफ मिली बड़ी हार के बाद आरआर के मुख्य कोच कुमार संगाकारा (Kumar Sangakkara) ने बंद कमरे में खिलाड़ियों के साथ खास गुफ्तगू की. इस दौरान उन्होंने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा, 'हम जानते हैं कि हम इससे बेहतर हैं. हम जानते हैं कि हमारे पास इस कमरे में काफी क्षमता मौजूद है. हमें बस वहां जाना है और अवसर मिलने पर समय-समय पर तामील करना है. ठीक है दोस्तों तो मुस्कुराओ, शांत रहो, हम चलते रहते हैं. ठीक है, अच्छा किया!'
Losing is tough. The fight is tough.
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) May 12, 2022
But we choose our tough. ???????? #RRvDC pic.twitter.com/Cv3foXH2c0
लंकाशायर को मिला शेन वॉर्न का कॉपी, लेग स्टंप से गेंद को घुमाकर बल्लेबाज को किया बोल्ड, देखें Video
बता दें कल के मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने टॉस जीतकर राजस्थान रॉयल्स को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया था. दिल्ली द्वारा मिले आमंत्रण को स्वीकार करते हुए आरआर की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 160 रन बनाने में कामयाब रही. टीम के लिए रविचंद्रन अश्विन ने उपरीक्रम में बल्लेबाजी करते हुए 38 गेंद में 50 रन की सर्वाधिक अर्धशतकीय पारी खेली.
वहीं आरआर द्वारा दिए गए 161 रनों के लक्ष्य को डीसी की टीम ने 18.1 ओवरों में महज दो विकेट के नुकसान पर आसानी से प्राप्त कर लिया. टीम के लिए ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर खिलाड़ी मिशेल मार्श ने 62 गेंद में 89 रन की सर्वाधिक अर्धशतकीय पारी खेली. मार्श के अलावा पारी की शुरुआत करते हुए ऑस्ट्रेलिया के ही अनुभवी सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने 41 गेंद में नाबाद 52 रन की अर्धशतकीय पारी खेली. कल के मुकाबले में मार्श को आलराउंड प्रदर्शन के लिए 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया.
IPL से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं