आखिरी बार आउट होकर पवेलियन लौटते वक्त कुछ ऐसा था रॉस टेलर का रिएक्शन- Video

Ross Taylor Retirement: आयरलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में (New Zealand vs Netherlands, 3rd ODI) न्यूजीलैंड के दिग्गज रॉस टेलर (Ross Taylor Last Match) के करियर का आखिरी इंटरनेशनल मैच था.

आखिरी बार आउट होकर पवेलियन लौटते वक्त कुछ ऐसा था रॉस टेलर का रिएक्शन- Video

आखिरी बार आउट होकर पवेलियन लौटते वक्त कुछ ऐसा था रॉस टेलर का रिएक्शन- Video

खास बातें

  • अपने इंटरनेशनल करियर की आखिरी पारी में 14 रन पर आउट हुए टेलर
  • आयरलैंड के खिलाफ तीसरा वनडे मैच था टेलर के करियर का आखिरी मैच
  • टेलर न्यूजीलैंड की ओर से सबसे ज्यादा वनडे रन बनाने वाले बल्लेबाज

Ross Taylor Retirement: आयरलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में (New Zealand vs Netherlands, 3rd ODI) न्यूजीलैंड के दिग्गज रॉस टेलर (Ross Taylor Last Match) के करियर का आखिरी इंटरनेशनल मैच था. टेलर 14 रन बनाकर अपनी आखिरी पारी में आउट हुए. अपनी 14 रन की पारी में टेलर ने 16 गेंद पर 14 रन बनाए जिसमें एक यादगार छक्का भी शामिल रहा. टेलर को गेंदबाज लोगान वैन बीकी ने अपनी ही गेंद पर कैच लेकर आउट किया. बता दें कि जब टेलर आउट होकर पवेलियन लौट रहे थे तो उनके  चेहरे पर इमोशनल भाव थे. इमोशनल होकर भी टेलर मुस्कुराने की कोशिश कर रहे थे. वहीं, मैच देखने आए दर्शक खड़े होकर महान खिलाड़ी को विदाई दे रहे थे. इसके अलावा पवेलियन लौटते वक्त टेलर ने कुछ ऐसा किया जो फैन्स के लिए कभी न भूलने वाली याद बनकर रह गई. दरअसल टेलर जब भी अपने करियर में शतक लगाने के बाद अपनी जीभ निकालकर इसका जश्न मनाते हैं. 'मैं 2015 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला गेंदबाज था और फिर सब बदल गया,' भारतीय क्रिकेटर हुआ इमोशनल

ऐसे में इस बार जब आखिरी इंटरनेशनल पारी खेलने के बाद टेलर वापस पवेलियन लौट रहे थे तो भी अपनी जीभ को बाहर निकालकर फैन्स को कभी न भूलने वाली याद दे गए. बता दें कि मैच के दौरान स्टेडियम में टेलर की बीवी और बच्चे भी मौजूद रहे थे.  SA vs BAN: पीटरसन ने किया अजूबा, लिया ऐसा कैच जिसपर बांग्लादेशी बल्लेबाज नहीं करना चाह रहा था विश्वास- Video

जीभ निकालकर जश्न मनाने के पीछे है खास वजह
न्यूजीलैंड के दिग्गज टेलर शतक लगाने के बाद अपनी जीभ निकालकर जश्न मनाते थे. इसके पीछे के कारण को लेकर टेलर ने खुलासा किया कि, अपने बच्चों की वजह से वो ऐसा करते हैं. दरअसल उनकी बेटी को उनका जीभ निकालना बेहद पसंद है. यही कारण है कि टेलर जब भी शतक लगाते हैं तो जीभ निकालकर इसका जश्न मनाते हैं. 


आयरलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी की और 50 ओवर में 8 विकेट पर 333 रन बनाए जिसमें मार्टिन गप्टिल (Martin Guptill) ने 106 और विल यंग (Will Young) ने 120 रन की पारी खेलकर कीवी टीम को विशाल स्कोर तक पहुंचाया. आकाश चोपड़ा बोले, 100+ मीटर छक्का मारने पर मिले 8 रन तो युजवेंद्र चहल ने ऐसे किया ट्रोल

टेलर न्यूजीलैंड के लिए सबसे महान क्रिकेटर

रॉस टेलर  ने अपने वनडे करियर में  236 मैच में 8607 रन बनाए जिसमें नाबाद 181 रन उनके करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी रही. इसके अलावा टेलर ने वनडे में  21 शतक और 51 अर्धशतक जमाने का कमाल कर दिखाया.  साल 2006 में टेलर ने अपने वनडे करियर में वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच खेलकर डेब्यू किया था टेलर वनडे क्रिकेट में न्यूजीलैंड की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले वाले बल्लेबाज हैं. इसके अलावा टेलर ने टेस्ट क्रिकेट में 7584 रन बनाने में सफल रहे हैं

IPL से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com