Rohit Sharma, Australia vs India, 4th Test: मेलबर्न टेस्ट के दूसरे दिन का खेल खत्म हो चुका है. खेल समाप्त होने से पहले मैच के दौरान एक अजीबोगरीब हादसा देखने को मिला. जिसकी वजह से खेल कुछ देर के लिए रुका भी रहा. विपक्षी टीम की तरफ से जब कप्तान पैट कमिंस और स्टीव स्मिथ बल्लेबाजी कर रहे थे. उस दौरान एक फैन अचानक से मैदान में घुस गया. जिसके बाद कैप्टन रोहित शर्मा को उसपर चिल्लाते हुए देखा गया.
दरअसल, घुसपैठ करने वाला शख्स पिच के बीच से दौड़ते हुए विराट कोहली की तरफ बढ़ा. यही बात 'हिटमैन' को बिल्कुल रास नहीं आई. उन्होंने तुरंत अपनी प्रतिक्रिया दी. जिस दौरान उनके लिप्सिंग से समझ में आया कि वह फैन को कह रहे हैं, 'भाग यहां से.' शख्स ने इसके बावजूद जब उनकी बात नहीं सुनी तो उन्होंने एमसीजी के सुरक्षा कर्मियों से उसकी शिकायत की. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है.
— Sunil Gavaskar (@gavaskar_theman) December 27, 2024
विराट कोहली का फैन निकला घुसपैठ करने वाला शख्स
बीच मैच में घुसपैठ करने वाला शख्स विराट कोहली का फैन था, जो केवल भारतीय बल्लेबाज से मिलने के लिए मैदान में पपहुंचा था. उसने जब एक बार किंग कोहली से मुलाकात कर ली तब वह शांति से सुरक्षा कर्मियों के साथ बाहर चला गया. वायरल हुए वीडियो में उसे देखा जा सकता है कि वह कोहली से मिलने के बाद उनके कंधे पर अपना हाथ रखे हुए नजर आ रहा है.
वर्ल्ड कप 2023 में भी नजर आ चुका है शख्स
ये कोई पहला वाक्या नहीं है जब कोहली के फैन ने बीच मैच में एंट्री ली है. इससे पहले वह वर्ल्ड कप 2023 में भी ऐसी गलती कर चुका है. टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद में खेला गया था. जहां इस फैन को बीच मैच में एंट्री करते हुए देखा पाया गया था.
यह भी पढ़ें- यशस्वी जायसवाल का धमाका, कपिल देव और रवि शास्त्री के ऐतिहासिक रिकॉर्ड की बराबरी की
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं