विज्ञापन
This Article is From Feb 10, 2022

रोहित शर्मा ने बताया क्यों खिलाया था ऋषभ पंत को ओपनिंग में, प्रसिद्ध कृष्णा की जमकर की तारीफ

"लोग ऋषभ को पारी शुरू करते हुए देखकर खुश होंगे लेकिन हां, यह स्थायी नहीं है. अगले मैच में हमारे पास शिखर धवन होंगे"

रोहित शर्मा ने बताया क्यों खिलाया था ऋषभ पंत को ओपनिंग में,  प्रसिद्ध कृष्णा की जमकर की तारीफ
प्लेयर ऑफ द मैच रहे प्रसिद्ध कृष्णा
नई दिल्ली:

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने बुधवार को यहां वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ तीन मैचों की वनडे श्रृंखला में अजेय बढ़त बनाने के बाद अपने गेंदबाजों के प्रदर्शन की सराहना की और साथ ही सूर्यकुमार यादव (SuryaKumar Yadav) और केएल राहुल के बीच 91 रन की साझेदारी को अहम करार दिया. बतौर पूर्णकालिक कप्तान रोहित की यह पहली श्रृंखला जीत है. वेस्टइंडीज को दूसरे वनडे में 44 रन से शिकस्त देने के बाद रोहित ने कहा, ‘‘श्रृंखला जीतना हमेशा अच्छा अहसास होता है, इसमें कोई शक नहीं. आज हमने कुछ चुनौतियों का सामना किया और इनसे निपटते हुए सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया जो महत्वपूर्ण था. ''

यह पढ़ें- IND vs WI : 'रोहित युग' की हुई शानदार शुरुआत, भारत के पास तीन मैचों की श्रृंखला में 2-0 की अजेय बढ़त

शीर्ष क्रम के चरमराने के बाद सूर्यकुमार (64) और राहुल (49) के बीच साझेदारी के बारे में उन्होंने कहा, ‘‘हमें इसी परिपक्वता की जरूरत है. सम्मानजनक स्कोर के लिये यह अहम थी. रोहित ने कहा, ‘‘पूरी इकाई ने एकजुट होकर प्रदर्शन किया. इन खिलाड़ियों के लिये ऐसी परिस्थितियों में बल्लेबाजी करना महत्वपूर्ण है. तभी आप उन्हें पहचान सकते हो. आज की पारी सूर्यकुमार का आत्मविश्वास बढ़ायेगी. पिच पर बल्लेबाजी करना आसान नहीं था. उसने बल्लेबाजी की और जो टीम चाहती थी वो किया. राहुल ने भी और अंत में दीपक हुड्डा ने भी. ''

यह भी पढ़ें- IND vs WI: दीपक हुड्डा ने लिया करियर का पहला विकेट, कोहली को गले से लगाकर हुए इमोशनल- Video

ऋषभ पंत को पारी का आगाज कराने पर उन्होंने कहा, ‘‘मुझसे कहा गया कि कुछ अलग करो, इसलिये यह अलग था. लोग ऋषभ को पारी शुरू करते हुए देखकर खुश होंगे लेकिन हां, यह स्थायी नहीं है. अगले मैच में हमारे पास शिखर धवन होंगे. '' रोहित ने साथ ही कहा, ‘‘भाग्यशाली रहे कि ओस नहीं थी. मैं गेंदबाजों से उनका श्रेय नहीं छीन रहा, विशेषकर प्रसिद्ध कृष्णा से. पूरा श्रेय गेंदबाजों को जाता है. ‘प्लेयर ऑफ द मैच' रहे प्रसिद्ध कृष्णा ने नौ ओवर में तीन मेडन से 12 रन देकर चार विकेट झटके. कृष्णा ने कहा, ‘‘लंबे समय से ऐसे प्रदर्शन की उम्मीद कर रहा था. लेकिन खुश हूं कि आज ऐसा हुआ और हमने मैच जीता. मैं सिर्फ सही क्षेत्र में गेंदबाजी करने की कोशिश कर रहा था. उन्होंने कहा, ‘‘जब मैं बल्लेबाजी के लिये गया तो भी गेंद सीम से हरकत कर रही थी, इसलिये मैं जानता था कि इसमें मेरे लिये कुछ है. मैं कसी और सरल गेंदबाजी करना चाहता था कि गेंद अपना काम करे. जहां तक संभव हो निरंतर रहना चाहता था. अच्छी लेंथ से गेंदबाजी करना चाहता था. वेस्टइंडीज के कार्यवाहक कप्तान निकोलस पूरन ने कहा, ‘‘हम साझेदारियां नहीं बना पाये और लगातार विकेट गंवाते रहे. हम साथ में जितना क्रिकेट खेलेंगे, उम्मीद करते हैं कि उससे बेहतर बल्लेबाज बनेंगे. ''

क्रिकेट में Wicket Keepers की रैंकिंग क्यों नहीं होती?

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com