IND vs NZ: रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टी-20 टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है. न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में रोहित भारत की कप्तानी संभालेंगे. वहीं, केएल राहुल (KL Rahul) को उपकप्तान बनाया गया है. इसके अलावा विराट कोहली (Virat Kohli) को न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में आराम दिया गया है. टी-20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के आगाज के पहले ही कोहली ने टी-20 की कप्तानी छोड़ने का ऐलान कर दिया था. कोहली के कप्तानी छोड़ने के ऐलान के बाद ही यह कयास लग रहे थे कि रोहित ही भारत के अगले टी-20 कप्तान होंगे. कोहली के बतौर कप्तान खेले गए आखिरी मैच में भारत ने नामीबिया को 9 विकेट से हरा दिया था. वर्ल्ड कप में भारत के सफर के अंत के साथ ही कोच रवि शास्त्री का भी कार्यकाल खत्म हो गया है.
T20 WC: रवि शास्त्री का बतौर कोच खत्म हुआ सफर, वसीम अकरम बोले- कॉमेंट्री बॉक्स में लौट आओ दोस्त..
अब न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज भारत की कोचिंग राहुल द्रविड़ करने वाले हैं. भारत को 17 नवंबर से न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज खेलनी है. न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की टीम को 3 टी-20 और 2 टेस्ट मैच खेलेने होंगे. टी-20 सीरीज के बाद भारत की टीम को साउथ अफ्रीका का दौरा करना है.
वहीं, 2022 में ऑस्ट्रेलिया में एक बार फिर टी-20 वर्ल्ड कप खेला जाएगा. अब नए कप्तान और कोच के साथ भारतीय टीम अगले टी-20 वर्ल्ड कप की तैयारी में लग जाएगी.
T20 WC: विराट की कप्तानी को लेकर केएल राहुल बोले- उन्होंने एकदम सही उदाहरण सेट किया
टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान
न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में रविंद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह और शार्दुल ठाकुर को आराम दिया गया है. वहीं, हार्दिक पंड्या टीम में जगह नहीं दी गई है.
भारत की टी20 टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), रुतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, आर अश्विन, अक्षर पटेल, अवेश खान, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, हर्षल पटेल, मो. सिराज
VIDEO: डर के आगे जीत है : शास्त्री- कोहली की यादगार जोड़ी ने टीम इंडिया को दिया जीत का मंत्र
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं