विज्ञापन
This Article is From Jun 04, 2023

WTC Final से पहले रोहित शर्मा ने बताया, क्या रही हालिया सालों में टीम इंडिया की सबसे बड़ी बात

रोहित ने WTC Final के लिए रोहित उन चुनौतियों के बारे में भी बताया, जिसका सामना इंग्लैंड के हालात में उन्हें करना पड़ता है.

WTC Final से पहले रोहित शर्मा ने बताया, क्या रही हालिया सालों में टीम इंडिया की सबसे बड़ी बात
WTC Final के लिए रोहित शर्मा ने बताया है कि इंग्लैंड में हालात कैसे होंगे
  • WTC Final 7 जून से
  • फाइनल में भारत भिड़ेगा ऑस्ट्रेलिया से
  • रोहित ने बताया क्या है इंग्लैंड का सबसे बड़ा चैलेंज
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
लंदन:

बुधवार से शुरू हो रहे WTC Final से पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कहा है कि साल 2021 में ऑस्ट्रेलिया को उसकी धरती पर हरा पिछले कुछ सालों में टीम इंडिया की सबसे बड़ी बात रही है. रोहित ने कहा कि हमारे लिए पिछले कुछ सालों में सबसे बड़ी बात ऑस्ट्रेलिया में जीतना रहा है. पहला टेस्ट गंवाने के बाद जिस तरह से हमने वापसी की, वह हमारी टीम की गहराई और ताकत के बारे में बताता है. तब हमें कुछ सीनियर खिलाड़ियों की कमी खल रही थी. ये चोटिल थे, लेकिन कई युवाओं ने आगे बढ़कर बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया. वैसे इस सीरीज को भारतीय इतिहास की सबसे रोमांचक सीरीज में से एक माना जाता है. तब चार टेस्ट मैचों की इस सीरीज में कई नाटकीय उतार-चढ़ाव देखने को मिले थे. 

रोहित ने WTC Final के लिए रोहित उन चुनौतियों के बारे में भी बताया, जिसका सामना इंग्लैंड के हालात में उन्हें करना पड़ता है. उन्होंने कहा कि सामान्य रूप से बल्लेबाजों को इंग्लैंड में मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. आप कभी भी खुद को यहां स ढाल नहीं पाते क्योंकि मौसम लगातार बदलता रहता है. आपको यह जानने की जरूरत होती है कि गेंदों के खिलाफ आक्रमक होने के लिए कौन सा समय सही है. यहां ओवल का विकेट बल्लेबाजी के लिहाज से सर्वश्रेष्ठ है, जबकि स्कवॉयर बाउंड्री पर आउटफील्ड खासी तेज हैं. 

रोहित ने यह भी कहा कि टेस्ट क्रिकेट सर्वश्रेष्ठ है. यह बतौर कप्तान और खिलाड़ी आपके सामने चुनौती पेश करता रहता है.  चलिए आप WTC Final के लिए भारतीय टीम पर नजर डाल लीजिए:

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर  पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दूल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनाडकट और इशान किशन (विकेटकीपर), रिजर्व खिलाड़ी: यशस्वी जायसवाल, मुकेश कुमार, सूर्यकुमार यादव

--- ये भी पढ़ें ---

* आखिरी बॉल पर CSK की जीत देख होश खो बैठा फैन, दरवाज़ा तोड़ जश्न हुआ वायरल, Video
* WTC Final 2023: भारत में कितने बजे से देख पाएंगे IND -AUS के बीच का फाइनल, पूरी टीम, लाइव टेलीकास्ट और कौन होगा अंपायर, जानें सबकुछ

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com