विज्ञापन
This Article is From May 07, 2014

रोहित शर्मा ने कहा, खेल के तीनों विभागों में अच्छा प्रदर्शन किया

रोहित शर्मा ने कहा, खेल के तीनों विभागों में अच्छा प्रदर्शन किया
मुंबई:

मुंबई इंडियन्स के कप्तान रोहित शर्मा ने आईपीएल मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर पर 19 रन की जीत का श्रेय पूरी टीम को देते हुए कहा कि उन्होंने बल्लेबाजी, क्षेत्ररक्षण और गेंदबाजी तीनों में अच्छा प्रदर्शन किया।

मुंबई की ओर से सर्वाधिक 59 रन बनाने वाले रोहित ने मैच के बाद कहा, हमने मैच की पहली गेंद से अंतिम गेंद तक अच्छा प्रदर्शन किया। हमने अच्छी बल्लेबाजी की। क्षेत्ररक्षकों ने कुछ शानदार कैच लपके जबकि गेंदबाजी भी अच्छी रही। खिलाड़ियों को पूरा श्रेय जाता है।

वानखेड़े स्टेडियम पर ओस के बीच गेंदबाजी के बारे में पूछने पर रोहित ने कहा, वानखेड़े पर अंतिम ओवरों में हमेशा ओस देखने को मिलती है। ऐसे में गेंदबाजी आसान नहीं थी। पवन सुयाल ने पहले दो ओवर काफी महंगे रहने के बावजूद वापसी की और अच्छी गेंदबाजी की। उसने विराट कोहली के रूप में अहम विकेट हासिल किया, जिससे हम रन गति पर अंकुश लगाने में सफल रहे। हमने नियमित अंतराल पर विकेट चटकाए, जिससे वे लय में नहीं आ सके।

उन्होंने कहा, मुझे खुशी है कि मैं भी टीम की जीत में अहम योगदान दे पाया। रोहित ने साथ ही उम्मीद जताई की उनकी टीम इस लय को बरकरार रखते हुए नाकआउट में जगह बनाने में सफल रहेगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मुंबई इंडियंस, रोहित शर्मा, आईपीएल, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, Mumbai Indians, Rohit Sharma, IPL, Royal Challengers Bangalore