विज्ञापन
This Article is From Apr 14, 2022

IPL 2022: असहाय दर्द में डूबे हुए हैं कैप्टन रोहित, जो नहीं कहना था वो भी कह गए

IPL में लगातार पांचवीं हार झेलने वाली पांच बार की चैम्पियन मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा पंजाब किंग्स से मिली हार के बाद अपना दर्द छिपा नहीं सके.

IPL 2022: असहाय दर्द में डूबे हुए हैं कैप्टन रोहित, जो नहीं कहना था वो भी कह गए
एमआई के कप्तान रोहित शर्मा
मुंबई:

इंडियन प्रीमियर लीग 2022 (Indian Premier League 2022) में लगातार पांचवीं हार झेलने वाली पांच बार की चैम्पियन मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) पंजाब किंग्स (Punjab Kings) से मिली हार के बाद अपना दर्द छिपा नहीं सके. T20 के सभी प्रारूपों में दस हजार रन पूरे करने वाले रोहित ने कहा कि इस मैच में बल्लेबाजी चलती दिखी थी लेकिन टीम 12 रन से चूक गई. 

IPL से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

उन्होंने कहा,‘‘हम अलग अलग प्रयोग कर रहे हैं लेकिन कोई भी कारगर साबित नहीं हो रहा. लेकिन मैं पंजाब से जीत का श्रेय छीनना नहीं चाहूंगा. उन्होंने शानदार खेल दिखाया.''

ऑस्ट्रेलिया को लगा एक और बड़ा झटका, इस दिग्गज ने छोड़ा टीम का साथ

उन्होंने कहा,‘‘अपनी टीम में कोई गलती ढूंढना कठिन है. हमने अच्छा खेला और जीत के काफी करीब पहुंचे लेकिन दो बल्लेबाजों के रन आउट होने से नुकसान हुआ. एक समय हम जीत की ओर बढ रहे थे लेकिन लय कायम नहीं रख पाये जिसका श्रेय पंजाब के गेंदबाजों को जाता है.''

उन्होंने कहा,‘‘198 रनों का लक्ष्य हासिल किया जा सकता था. हम अपने प्रदर्शन का आत्ममंथन करके बेहतर तैयारी के साथ उतरेंगे.''

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com