Most Dismissals For Rohit Sharma Against A Pacer In Test: मेलबर्न में पैट कमिंस ने एक खास उपलब्धि हासिल कर ली है. वह टेस्ट क्रिकेट में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को सर्वाधिक बार आउट करने वाले पहले तेज गेंदबाज बन गए हैं. कमिंस से पहले यह खास उपलब्धि दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा के नाम दर्ज थी. जिन्होंने भारतीय कप्तान को टेस्ट क्रिकेट में सात बार आउट किया है, लेकिन मेलबर्न टेस्ट की दूसरी पारी में रोहित को आउट करते हुए कमिंस अब पहले स्थान पर पहुंच गए हैं. खबर लिखे जाने तक उन्होंने बतौर तेज गेंदबाज टेस्ट क्रिकेट में रोहित शर्मा को सर्वाधिक आठ बार आउट किया है.
पैट कमिंस और कगिसो रबाडा के बाद तीसरे स्थान पर और कोई नहीं बल्कि हाल ही में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में रिटायरमेंट की घोषणा करने वाले अनुभवी तेज गेंदबाज टिम साउथी हैं. कीवी दिग्गज ने शर्मा को रेड बॉल क्रिकेट में चार बार पवेलियन का रास्ता दिखाया है. उनके बाद चौथे स्थान पर इग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन काबिज हैं. एंडरसन ने भी रोहित को चार बार टेस्ट में आउट किया है.
टेस्ट क्रिकेट में इन तेज गेंदबाजों ने रोहित शर्मा को सर्वाधिक बार किया है आउट
8 - पैट कमिंस - ऑस्ट्रेलिया
7 - कगिसो रबाडा - दक्षिण अफ्रीका
4 - टिम साउथी - न्यूजीलैंड
4 - जेम्स एंडरसन - इंग्लैंड
मेलबर्न टेस्ट में महज 12 रन बना पाए रोहित
रोहित शर्मा से मेलबर्न टेस्ट में क्रिकेट प्रेमियों को काफी उम्मीद थी, लेकिन वह उन उम्मीदों पर पूरी से फ्लॉप रहे. टीम के लिए उन्होंने पहली पारी में पारी का आगाज करते हुए कुल पांच गेंदों का सामना किया. इस बीच महज तीन रन बनाकर कमिंस का शिकार बने. वहीं दूसरी पारी में वह 40 गेंदों का सामना करने में कामयाब रहे. इस दौरान नौ रन बनाकर एक बार फिर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान की गेंद पर आउट हुए.
यह भी पढ़ें- हैरतअंगेज कारनामा! वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में जसप्रीत बुमराह ने रच दिया इतिहास, महारिकॉर्ड किया अपने नाम
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं