
Pat Cummins Dismissed Rohit Sharma: 'द गाबा' टेस्ट के चौथे दिन का पहला झटका टीम इंडिया को कप्तान रोहित शर्मा के रूप में लगा है. उन्हें विपक्षी टीम के कप्तान पैट कमिंस ने अपनी धारधार गेंद से आउट करते हुए पवेलियन का रास्ता दिखाया है. आउट होने से पूर्व 'हिटमैन' शर्मा ने टीम इंडिया के लिए छठवें क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए कुल 27 गेंदों का सामना किया. इस बीच 37.04 की स्ट्राइक रेट से 10 रन बनाने में कामयाब रहे. इस दौरान उनके बल्ले से महज दो चौके निकले.
कुछ इस तरह कमिंस का शिकार बने रोहित
ऑस्ट्रेलिया की तरफ से पारी का 24वां ओवर मैदान में लेकर आए पैट कमिंस की तीसरी गेंद को रोहित शर्मा बिल्कुल भी नहीं समझ पाए. नतीजा यह रहा कि उन्हें आउट होकर ड्रेसिंग रूम की तरफ बढ़ना पड़ा.
Pat Cummins is that fired up after getting Rohit Sharma!#AUSvIND | #OhWhatAFeeling | @Toyota_Aus pic.twitter.com/dZImJlva2I
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 17, 2024
दरअसल, कमिंस ने ओवर की तीसरी गेंद ऑफ स्टंप से थोड़ी बाहर डाली थी. जहां रोहित शर्मा उनकी चाल में फंस गए. भारतीय कप्तान ने इस गेंद पर ड्राइव लगाने का प्रयास किया. मगर गेंद उनके बल्ले का किनारा लेते हुए विकेटकीपर एलेक्स कैरी के हाथों में समा गई. नतीजन उन्हें आउट होकर पवेलियन का रुख करना पड़ा.
पिछले 13 पारियों में शतक नहीं जड़ पाए हैं रोहित
मौजूदा समय में कैप्टन रोहित शर्मा टेस्ट क्रिकेट में अपनी फॉर्म को लेकर जूझ रहे हैं. उनके खराब प्रदर्शन का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि पिछले 13 पारियों में वह केवल एक अर्धशतक लगा पाए हैं. वहीं उनके बल्ले से पिछला शतक सात मार्च 2024 को इंग्लैंड खिलाफ धर्मशाला में निकला था. जिसके बाद से वह शतक के लिए जूझ रहे हैं.
यह भी पढ़ें- IND vs AUS, 3rd Test: स्टीव स्मिथ के धक्के से जमीन पर धड़ाम से गिरे उस्मान ख्वाजा, VIDEO
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं