Rohit Sharma on captaincy removal: मुख्य कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir), कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और चयन समिति के अध्यक्ष अजित अगरकर ने हाल के ऑस्ट्रेलिया दौरे की समीक्षा के लिए शनिवार को बीसीसीआई (BCCI) अधिकारियों के साथ बैठक की. इस रिव्यू मीटिंग में बल्लेबाजों विराट कोहली और रोहित शर्मा के खुद के भविष्य पर गहन चर्चा की गई. बैठक में रोहित की कप्तानी पर भी चर्चा की गई और साथ ही दैनिक जागरण के रिपोर्ट के अनुसार रोहित कुछ और 'महीनों' तक टीम का कप्तान बने रहने की मंशा जताई है. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान बल्ले से उनके खराब फॉर्म के कारण रोहित के लंबे समय तक टेस्ट भविष्य पर सवाल उठने लगे थे. रोहित ने सिडनी में अंतिम मैच के लिए खुद को बेंच पर रखने का फैसला भी किया, हालांकि भारत वह मुकाबला भी हार गया था.
दैनिक जागरण की एक रिपोर्ट के अनुसार, बैठक के दौरान रोहित के उत्तराधिकारी के रूप में बुमराह के नाम का प्रस्ताव रखा गया, लेकिन कुछ लोग उनके नाम को लेकर संशय में हैं. बुमराह के नाम पर जो विशेष संदेह जताया गया, वह यह था कि वह 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में टीम की अगुआई कर पाएंगे या नहीं. बुमराह भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे का हिस्सा थे, जहां उन्होंने सभी 5 टेस्ट मैचों में हिस्सा लिया और उनमें से दो में टीम की अगुआई भी की. हालांकि, सिडनी में अंतिम टेस्ट में उन्हें पीठ में चोट लग गई और वह दूसरी पारी में गेंदबाजी भी नहीं कर पाए. तेज गेंदबाज के साथ इस तरह की फिटनेस समस्याओं के कारण शीर्ष अधिकारियों को उनके कप्तान के रूप में भविष्य पर संदेह है.
चैंपियंस ट्रॉफी तक टीम का कप्तान बने रहना चाहते हैं रोहित शर्मा
बैठक में टीम के कप्तान रोहित ने अपनी कप्तानी को लेकर मंशा जाहिर की उन्होंने बीसीसीआई के सामने कहा कि, "वह आगामी ICC चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत के कप्तान बने रहना चाहते हैं".बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी के बाद आईपीएल खेला जाएगा. इसके बाद भारत को इंग्लैंड के साथ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. अभी यह पता नहीं चल पाया है कि रोहित उस इवेंट के लिए टेस्ट टीम के कप्तान होंगे या नहीं. बीसीसीआई आईपीएल के बाद नए कप्तान को लेकर फैसला सुना सकता है.
ये भी पढ़ें- Champions Trophy 2025: मोहम्मद आमिर की भविष्यवाणी, भारत-पाक मैच में इस टीम को बताया विजेता
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं