
Predicted India Playing XI Against New Zealand In Final: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का रोमांच अपने आखिरी पड़ाव पर है. टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला नौ मार्च को भारत और न्यूजीलैंड के बीच दुबई स्थित दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. जहां टीम इंडिया की कोशिश रहेगी कि वह खिताब को अपने नाम करते हुए 2017 की निराशा को पीछे छोड़े. उस दौरान भारतीय टीम की भिड़ंत फाइनल मुकाबले में अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के साथ हुई थी. जहां ग्रीन टीम को कामयाबी मिली थी. वहीं ब्लू टीम को शिकस्त का सामना करना पड़ा था.
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 मुकाबले पर हर किसी की नजर टिकी हुई है. लोग कामना कर रहे हैं कि भारतीय टीम को फाइनल मुकाबले में जीत मिले. ऐसे में अहम मुकाबले से पूर्व बात करें टीम इंडिया न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने किन 11 धुरंधरों के साथ मैदान में उतर सकती है, तो वो कुछ इस प्रकार हो सकते हैं-
रोहित शर्मा और शुभमन गिल कर सकते हैं पारी का आगाज
फाइनल मुकाबले में कैप्टन रोहित शर्मा के साथ एक बार फिर उपकप्तान शुभमन गिल पारी का आगाज करते हुए नजर आ सकते हैं. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा अबतक अपने पुराने अंदाज में नजर नहीं आए हैं, लेकिन उन्होंने जिस इरादे के साथ बल्लेबाजी की है. वह काबिलेतारीफ है. वहीं गिल का तो कोई जवाब नहीं है. वह टूर्नामेंट में लगातार बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं. ऐसे में शायद ही टीम मैनेजमेंट ओपनिंग जोड़ी के साथ कोई छेड़छाड़ करे.
विराट कोहली, श्रेयस अय्यर और केएल राहुल के कंधों पर रहेगा मध्यक्रम का दारोमदार
मध्यक्रम का दारोमदार अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली के साथ-साथ जबर्दस्त फॉर्म में चल रहे युवा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर के कंधों पर रहेगा. वहीं पारी को संवारने के अलावा मैच फिनिश करने और विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी केएल राहुल के ऊपर रहेगी. राहुल ने बल्लेबाजी के दौरान तो अबतक सराहनीय काम किया है. मगर दस्तानों से अबतक वह कुछ खास लय में नजर नहीं आए हैं. ऐसे में उम्मीद रहेगी कि वह फाइनल मुकाबले में अपने दस्तानों से भी अहम योगदान देंगे.
इन तीनों ऑलराउंडर का खेलना करीब-करीब पक्का
फाइनल मुकाबले में एक बार फिर से टीम इंडिया अपने भरोसेमंद ऑलराउंडरों के साथ मैदान में उतर सकती है. जिसमें हार्दिक पंड्या के अलावा अक्षर पटेल और रवींद्र जडेजा का नाम शामिल है. जडेजा के बल्लेबाजी को छोड़ दें तो ये तीनों ही ऑलराउंडर अपने-अपने क्षेत्र में बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं.
दो पेशेवर स्पिनर को मिल सकता है मौका
न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया एक बार फिर से अपने दो पेशेवर स्पिनरों के साथ मैदान में उतर सकती है. ये दोनों स्पिनर कोई और नहीं बल्कि मौजूदा स्टार कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती है. चक्रवर्ती टूर्नामेंट में न्यूजीलैंड के खिलाफ लीग चरण में 'फाइव विकेट हॉल' ले चुके हैं. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि एक बार फिर कप्तान ओर कोच इन दोनों स्पिनरों पर भरोसा जता सकते हैं.
तेज गेंदबाजी की कमान संभालेंगे मोहम्मद शमी
तेज गेंदबाजी की कमान इन्फॉर्म तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के हाथों में रहेगी. शमी जारी टूर्नामेंट में काफी अच्छे टच में नजर आ रहे हैं. वहीं दूसरे तेज गेंदबाज की भूमिका हार्दिक पंड्या निभा सकते हैं. टूर्नामेंट में पंड्या ने बखूबी उनका साथ दिया है.
फाइनल मुकाबले के लिए संभावित भारतीय प्लेइंग इलेवन:
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी और वरुण चक्रवर्ती.
यह भी पढ़ें- कुमार संगकारा और गुणरत्ने का जलवा, स्मिथ का विस्फोट भी वेस्टइंडीज के न आया काम, मिली हार
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं