विज्ञापन

BGT 2024-25: पांचवें टेस्ट से क्यों बाहर हुए थे रोहित शर्मा? अब जाकर राज से उठाया पर्दा

Rohit Sharma, Border-Gavaskar Trophy 2024-25: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के पांचवें मुकाबले से रोहित शर्मा ने खुद को बाहर कर लिया था. जिसपर अब जाकर उन्होंने वजह बताई है.

BGT 2024-25: पांचवें टेस्ट से क्यों बाहर हुए थे रोहित शर्मा? अब जाकर राज से उठाया पर्दा
Rohit Sharma

Rohit Sharma, Border-Gavaskar Trophy 2024-25: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने इस साल की शुरुआत में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पांचवें टेस्ट मुकाबले से खुद को बाहर कर लिया था. जिसके बाद कई लोगों ने सवाल उठाए थे. जिसपर अब जाकर 'हिटमैन' ने जवाब दिया है. Beyond23 क्रिकेट पॉडकास्ट पर हुई बातचीत के दौरान रोहित शर्मा ने कहा, 'मुझे खुद से ईमानदार होना होगा. मैं गेंद को अच्छी तरह से हिट नहीं कर पा रहा था. हम किसी तरह से गिल को मैदान पर लाना चाहते थे. वह बहुत अच्छा खिलाड़ी है. वह सीरीज के चौथे टेस्ट में खेलने से चूक गया था. मैंने कोच और चयनकर्ता से बात की और वह मेरी बातों से सहमत हुए. आप टीम को पहले रखने की कोशिश करते हैं और टीम क्या चाहती है उसके अनुसार निर्णय लेते हैं.'

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में नहीं चल पा रहा था रोहित का बल्ला 

आपको बता दें कि रोहित शर्मा ने जब यह फैसला लिया. तब वह काफी खराब फॉर्म से जूझ रहे थे. उनके स्ट्रगल का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि उस दौरान वह अपने पिछले नौ टेस्ट मैचों में केवल 10.93 की औसत से रन बनाए थे. यही नहीं ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पांच पारियां खेलने के बावजूद वह केवल 31 रन बना पाए थे. 

ऑस्ट्रेलिया ने 3-0 से सीरीज पर जमाया कब्जा 

बात करें सीरीज के परिणाम के बारे में तो कंगारू टीम करीब 10 साल बाद बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी पर 3-1 से कब्जा जमाने में कामयाब हुई थी. वहीं गिल के प्रदर्शन के बारे में बात करें तो वह बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 की पांच पारियों में 93 रन बनाने में कामयाब हुए थे.

फिलहाल आईपीएल में व्यस्त हैं 'हिटमैन' शर्मा 

मौजूदा समय में रोहित शर्मा इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में व्यस्त हैं. यहां वह मुंबई इंडियंस की टीम का हिस्सा हैं. पिछले कुछ सालों तक एमआई की अगुवाई करने वाले रोहित मौजूदा समय में बतौर खिलाड़ी शिरकत कर रहे हैं. 

जल्द ही इंग्लैंड दौरे पर नजर आएगी टीम इंडिया 

आईपीएल 2025 के समापन के बाद टीम इंडिया को इंग्लैंड का दौरा करना है. जहां रोहित शर्मा की अगुवाई में भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. प्रतिष्ठित सीरीज का आगाज 20 जून से होगा. 

यह भी पढ़ें- 'हेटमायर ने दो छक्के...', नीतीश राणा को सुपर ओवर में क्यों नहीं मिला मौका? जानें उन्हीं की जुबानी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com