विज्ञापन
3 minutes ago

India vs Australia LIVE Score, IND vs AUS 1st ODI 2025बारिश ने एक बार फिर से दस्तक दे दी है. जिसकी वजह से खेल को रोकना पड़ा है. भारतीय टीम का स्कोर 11.5 ओवरों की समाप्ति के बाद 3 विकेट के नुकसान पर 37 रन है. श्रेयस अय्यर 20 गेंद में 6, जबकि अक्षर पटेल 11 गेंद में 7 रन बनाकर नाबाद हैं. आउट होने वाले खिलाड़ी रोहित शर्मा (08) , विराट कोहली (00) और कैप्टन शुभमन गिल (10) हैं. (SCORECARD)

टीमें :

भारत प्लेइंग इलेवन

1 रोहित शर्मा, 2 शुभमन गिल (कप्तान), 3 विराट कोहली, 4 श्रेयस अय्यर, 5 केएल राहुल (विकेटकीपर), 6 अक्षर पटेल, 7 नीतीश रेड्डी, 8 वॉशिंगटन सुंदर, 9 हर्षित राणा, 10 मोहम्मद सिराज, 11 अर्शदीप सिंह

ऑस्ट्रेलिया प्लेइंग इलेवन

ट्रैविस हेड, मिशेल मार्श (कप्तान), मैथ्यू शॉर्ट, जोश फिलिप (विकेट कीपर), मैट रेनशॉ, कूपर कोनोली, मिशेल ओवेन, मिशेल स्टार्क, नाथन एलिस, मैथ्यू कुहनेमैन, जोश हेज़लवुड

Here are the Live Score and Updates of India vs Australia 1st ODI match -

IND vs AUS Live Score: खुशखबरी! कवर्स का एक सेट हटाया गया, जल्द शुरु हो सकता खेल

खुशखबरी! अंपायरों को छाते के सहारे मैदान में निकलते हुए देखा गया है. यही नहीं कवर्स का एक सेट भी हटाया जा रहा है. 

IND vs AUS Live Score: ऑप्टस स्टेडियम में झमाझम हो रही है बारिश

इस बार बारिश तेज है. जिसकी वजह से मैदान पर कवर की मात्रा भी बढ़ाई गई है. 

IND vs AUS Live Score: पहले वनडे में कुलदीप को नहीं मिला मौका तो भड़के फैंस

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी पहले वनडे मैच से कुलदीप यादव के नजरअंदाज किए जाने से फैंस खुश नहीं हैं. वह लगातार सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी भड़ास निकाल रहे हैं, जो कुछ इस प्रकार है- 

IND vs AUS Live Score: दुनिया के वो 11 खिलाड़ी, जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में खेले हैं 500 या 500 से अधिक मैच

इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी -

664 - सचिन तेंदुलकर

652 - एम जयवर्धने

594 - के संगकारा

586 - सनथ जयसूर्या

560 - रिकी पोंटिंग

551 - विराट कोहली

*538 - एमएस धोनी

524 - शाहिद अफरीदी

519 - जैक्स कैलिस

509 - राहुल द्रविड़

500 - रोहित शर्मा*

IND vs AUS Live Score: बारिश की एंट्री से फिर खेल का मजा हुआ फीका, वापस लौटे खिलाड़ी

बारिश ने एक बार फिर से दस्तक दे दी है. जिसकी वजह से खेल को रोकना पड़ा है. भारतीय टीम का स्कोर 11.5 ओवरों की समाप्ति के बाद 3 विकेट के नुकसान पर 37 रन है. श्रेयस अय्यर 20 गेंद में 6, जबकि अक्षर पटेल 11 गेंद में 7 रन बनाकर नाबाद हैं. आउट होने वाले खिलाड़ी रोहित शर्मा (08) , विराट कोहली (00) और कैप्टन शुभमन गिल (10) हैं.  

IND vs AUS Live Score: पर्थ में फ्लॉप होकर भी इतिहात रच गए 'हिटमैन' शर्मा

पर्थ में जरुर रोहित शर्मा (08) का बल्ला कुछ खास नहीं चला. मगर इसके बावजूद उन्होंने मैदान में उतरते हुए एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है. टीम इंडिया की तरफ से वह इंटरनेशनल क्रिकेट में वह 500 मैच खेलने वाले पांचवें भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं. 


IND vs AUS Live Score: बारिश बंद, खेल शुरु, मैदान में आए श्रेयस और अक्षर

बारिश बंद हो चुका है और दोनों टीमों के खिलाड़ी एक बार फिर से मैदान में आ चुके हैं. ओवरों में कटौती की गई है. खेल अब 50 ओवरों के बजाय 49 ओवरों का खेला जाएगा. 

IND vs AUS Live Score: बारिश की एंट्री, खेल रुका, भारतीय टीम 25/3

बारिश की वजह से खेल रुक गया है. भारतीय टीम का स्कोर 8.5 ओवरों की समाप्ति के बाद 3 विकेट के नुकसान पर 25 रन है. उपकप्तान श्रेयस अय्यर 9 गेंद में 2, जबकि अक्षर पटेल 4 गेंद में बिना खाता खोले नाबाद हैं. आउट होने वाले खिलाड़ी रोहित शर्मा (08) , विराट कोहली (00) और कैप्टन शुभमन गिल (10) हैं. 

IND vs AUS Live Score: कैप्टन ने भी छोड़ा टीम का साथ, भारतीय टीम को लगा तीसरा झटका

भारतीय टीम के टॉप क्रम के तीन बल्लेबाज सस्ते में पवेलियन लौट चुके हैं. टीम को तीसरा बड़ा झटका कैप्टन शुभमन गिल के रुप में लगा है, जो पारी का आगाज करते हुए 18 गेंद में 10 रन बनाकर आउट हुए हैं. 

IND vs AUS Live Score: बिना खाता खोले पवेलियन लौटे विराट कोहली, टीम इंडिया पर 21/2

भारतीय टीम को दुसरा झटका विराट कोहली के रुप में लगा है. किंग कोहली तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए 8 गेंदों में बिना कोई रन बनाए मिचेल स्टार्क का शिकार बने हैं. उनका शानदार कैच कूपर कोनोली ने पकड़ा है. टीम का स्कोर 6.1 ओवरों की समाप्ति के बाद 2 विकेट के नुकसान पर 21 रन है. 

IND vs AUS Live Score: इंडिया को लगा पहला झटका, रोहित सस्ते में लौटे पवेलियन

पहले वनडे में रोहित शर्मा कुछ खास कमाल नहीं कर पाए हैं. पारी का आगाज करते हुए वह महज 8 रन बनाकर आउट हुए है. विपक्षी टीम के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने उन्हें मैट रेनशॉ के हाथों कैच आउच करते हुए पवेलियन का रास्ता दिखाया है. टीम का स्कोर 3.4 ओवरों की समाप्ति के बाद 1 विकेट के नुकसान पर 13 रन है. 

IND vs AUS Live Score: गिल के बल्ले से निकला पहला चौका

भारतीय की तरफ से पारी का पहला चौका कैप्टन शुभमन गिल के बल्ले से देखने को मिला है. युवा गिल ने जोश हेजलवुड के ओवर में मिड ऑफ की ओर सीधा ड्राइव लगाते हुए यह चौका बटोरा है. 

IND vs AUS 1st ODI Live: रोहित शर्मा और शुभमन गिल कर रहे हैं भारतीय पारी का आगाज

भारतीय टीम की तरफ से कैप्टन शुभमन गिल और 'हिटमैन' शर्मा पारी का आगाज करने के लिए मैदान में आए हैं. पहले वनडे का खेल शुरु हो चुका है. 

राष्ट्रगान के लिए मैदान में उतरे भारतीय स्टार

राष्ट्रगान शुरु हो चुका है. भारतीय स्टार मैदान में हैं. 

रोहित शर्मा और शुभमन गिल करेंगे पारी का आगाज!

ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टॉस जीतकर भारतीय को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया है. पूरी संभावना नजर आ रही है कि कैप्टन शुभमन गिल के साथ रोहित शर्मा पारी का आगाज करेंगे. 

IND vs AUS 1st ODI Live: दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

भारत प्लेइंग इलेवन

1 रोहित शर्मा, 2 शुभमन गिल (कप्तान), 3 विराट कोहली, 4 श्रेयस अय्यर, 5 केएल राहुल (विकेटकीपर), 6 अक्षर पटेल, 7 नीतीश रेड्डी, 8 वॉशिंगटन सुंदर, 9 हर्षित राणा, 10 मोहम्मद सिराज, 11 अर्शदीप सिंह


ऑस्ट्रेलिया प्लेइंग इलेवन

ट्रैविस हेड, मिशेल मार्श (कप्तान), मैथ्यू शॉर्ट, जोश फिलिप (विकेट कीपर), मैट रेनशॉ, कूपर कोनोली, मिशेल ओवेन, मिशेल स्टार्क, नाथन एलिस, मैथ्यू कुहनेमैन, जोश हेज़लवुड

IND vs AUS, 1st ODI Live: ऑस्ट्रेलिया ने जीता टॉस

भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मिचेल मार्श ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करेगी. 

IND vs AUS, 1st ODI Live: ऑस्ट्रेलिया में हमेशा खेलने में मुझे मजा आता है

विराट कोहली

"विराट कोहली ने ऑप्टस स्टेडियम में फॉक्स डेस्क पर एडम गिलक्रिस्ट और रवि शास्त्री से बात की. कोहली ने कहा "यह एक ऐसी जगह है जहां मैंने अपने क्रिकेट का भरपूर आनंद लिया है. कड़ा संघर्ष और कई लड़ाइयां लड़ी है. अगर आप कड़ी मेहनत से क्रिकेट खेलते हैं, तो चाहे आप अपने विरोधियों के सामने ही क्यों न हों, आपको उनका सम्मान मिलता है. मुझे पर्थ आकर बहुत मज़ा आता है, यहां तेज़ गति और उछाल का आनंद मिलता है.  टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिए हुए मुझे काफी समय हो गया है, बस ज़िंदगी की लय पकड़ रहा हूं. घर पर बच्चों और परिवार के साथ अच्छा समय बिताना, मुझे बहुत अच्छा लगता है."

IND vs AUS: नीतीश कुमार रेड्डी ने इसी मैदान पर टेस्ट डेब्यू किया था, अब वनडे में डेब्यू कर रहे हैं

IND vs AUS 1st ODI: कोहली के पास इतिहास रचने का मौका

सचिन तेंदुलकर सीमित ओवरों के क्रिकेट में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. उन्होंने वनडे में 18,426 रन और एकमात्र टी20I में 10 रन बनाए हैं.  इस तरह उनके कुल रन 18,436 होते हैं. दूसरी ओर, विराट कोहली के वनडे में 14,181 और टी20I में 4,188 रन हैं, यानी उनके कुल रन 18,369 हैं. बस 68 रन और बनाने के बाद विराट सचिन को पीछे छोड़कर सफ़ेद गेंद के सबसे महान बल्लेबाज़ बन जाएँगे.

IND vs AUS 1st ODI Live: नीतीश कुमार रेड्डी ने किया डेब्यू

 नीतीश कुमार रेड्डी को वनडे डेब्यू कैप मिला है. नितीश कुमार रेड्डी को रोहित शर्मा से वनडे कैप प्राप्त हुआ है. बता दें कुछ ही देर में टॉस होने वाला है. 

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com