विज्ञापन
This Article is From Jan 05, 2024

IND vs SA: रोहित शर्मा ने कप्तान के तौर पर रचा इतिहास, ऐसा कमाल कर विश्व क्रिकेट में मचाई खलबली

Rohit Sharma: रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने भारतीय कप्तान के तौर पर इतिहास रच दिया है. रोहित ने ऐसा कमाल कर धोनी जैसे दिग्गज कप्तान को भी इस मामले में पछाड़ दिया है.

IND vs SA: रोहित शर्मा ने कप्तान के तौर पर रचा इतिहास, ऐसा कमाल कर विश्व क्रिकेट में मचाई खलबली
Rohit Sharma ने रचा इतिहास

Rohit Sharma: केपटाउन (IND vs SA) में खेले गए टेस्ट मैच में भारतीय ीटम 7 विकेट से जीत हासिल करने में सफल रही. ऐसा कर भारत ने इतिहास रच दिया. भारतीय टीम ऐसी पहली एशियाई  टीम बनी जिनके नाम अब केपटाउन न्यूलैंड्स  (Newlands, Cape Town) में टेस्ट मैच जीतने का रिकॉर्ड दर्ज है. इससे पहले कोई भी एशियाई टीम न्यूलैंड्स, केपटाउन में टेस्ट नहीं जीत सकी थी. वहीं, रोहित शर्मा (Rohit Sharma) पहले एशियाई कप्तान बन गए हैं जिन्होंने नाम अब इस मैदान पर कप्तान के तौर पर  टेस्ट मैच जीतना का कमाल दर्ज हो. रोहित ने वो कमाल कर दिखाया है जो धोनी और विराट कोहली के रहते भारतीय टीम केपटाउन में नहीं कर पाई थी. 

IND vs SA: न्यूलैंड्स की पिच को लेकर दक्षिण अफ्रीका के मुख्य कोच कोनराड ने ही कर दिया खुलासा

इसके अलावा रोहित ने कप्तान के तौर पर धोनी की बराबरी कर ली है.रोहित अब धोनी के बाद ऐसे दूसरे भारतीय कप्तान बन गए हैं जिनके नाम साउथ अफ्रीका में टेस्ट सीरीज ड्रा करने का रिकॉर्ड दर्ज हो. इससे पहले साल 2011-11 में धोनी की कप्तानी में साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज 1-1 की बराबरी पर रहा था. (India series results in South Africa)

बता दें कि यह टेस्ट मैच दो दिन के अंदर ही खत्म हो गया. इस टेस्ट मैच में केवल 642 गेंदें ही फेंकी गई. टेस्ट क्रिकेट के हिसाब से गेंदों के हिसाब से यह सबसे छोटा टेस्ट मैच रहा. बता दें  कि 1932 में मेलबर्न टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट मैच का परिणाम 656 गेंद में आ गया था. 

यह भी पढ़ें: करीब दो दिन में खत्म हुआ टेस्ट, तो हरभजन ने उठा दिया यह बड़ा सवाल, फैंस भी लेने लगे मजे

टेस्ट  मैच की बात की जाए तो साउथ अफ्रीका ने पहली पारी में 55 और दूसरी पारी में 176 रन बनाए थे, वहीं भारतीय टीम ने पहली पारी में 153 और दूसरी पारी में 3 विकेट खोकर 80 रन बनाए और मैच को 7 विकेट से जीत लिया. मोहम्मद सिराज को उनकी कमाल की गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया. टेस्ट मैच में सिराज ने 7 विकेट लिए तो वहीं बुमराह ने 8 विकेट लिए. बुमराह प्लेयर ऑफ द सीरीज के खिताब से नवाजे गए. डीन एल्गर को भी प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवार्ड दिया गया. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com