IND vs SA: "‘हर कोई जानता था कि...", लो जी हो गया खेल, न्यूलैंड्स की पिच को लेकर दक्षिण अफ्रीका के मुख्य कोच कोनराड ने ही कर दिया खुलासा

IND vs SA 2nd Test: भारत ने केवल 106.2 ओवर तक चले मैच में दक्षिण अफ्रीका को सात विकेट से हरा दिया और 92 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया

IND vs SA:

Shukri Conrad SA Coach on Newlands Pitch

IND vs SA; Newlands Pitch: दक्षिण अफ्रीका के मुख्य कोच शुकरी कोनराड ने गुरुवार को न्यूलैंड्स की पिच को ‘खराब' करार दिया जिस पर खेल के इतिहास का सबसे छोटा टेस्ट मैच खेला गया और जहां कौशल से ज्यादा भाग्य की जरूरत थी. भारत ने 106.2 ओवर तक खेले गये मैच में दक्षिण अफ्रीका को पांच सत्र में सात विकेट से हरा दिया. कोनराड (Shukri Conrad on Newlands Pitch) ने श्रृंखला 1-1 से बराबर छूटने के बाद कहा, ‘‘नहीं जानता कि लोग क्या चाहते हैं कि मैं क्या कहूं. आपको स्कोर देखने की जरूरत है. डेढ़ दिन का टेस्ट मैच.

आपको देखना होगा कि उन्होंने 80 रन (79 रन) का पीछा किस तरह किया. यह दुखद स्थिति है जब आपको कौशल से ज्यादा भाग्य की जरूरत हो. टेस्ट क्रिकेट के सभी नैतिकतायें और मूल्य खत्म हो गये हैं.'' उन्होंने कहा, ‘‘हर कोई जानता था कि विकेट अच्छा नहीं था.'' कोनराड (Shukri Conrad on Pitch Qurator) ने न्यूलैंड्स के मुख्य क्यूरेटर ब्राम मोंग के प्रति सहानुभूति जतायी. उन्होंने कहा, ‘‘मैं ब्राम मोंग को जानता हूं. वह अच्छा क्यूरेटर है. कभी कभार अच्छे क्यूरेटर भी खराब चीज या गलती कर बैठते हैं. इससे वह बेकार मैदानकर्मी नहीं हो जाता. वह काफी कुछ सीखेगा. वह भी इसे अच्छा बनाना चाहता होगा लेकिन उसने इस विकेट को जरूरत से ज्यादा तैयार कर दिया.''

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

भारत ने केवल 106.2 ओवर तक चले मैच में दक्षिण अफ्रीका को सात विकेट से हरा दिया और 92 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया जब ऑस्ट्रेलिया ने 1932 में मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर दक्षिण अफ्रीका को हराया था और यह मैच 109 ओवर से कुछ अधिक समय चला था