Rohit Sharma angry viral video: विश्व कप के लिए भारतीय टीम (ODI World Cup Team India) का ऐलान कर दिया गया है. भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के ऐलान के समय चयनकर्ता अजीत अगरकर और कप्तान रोहित शर्मा मौजूद थे. वहीं, प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कप्तान रोहित शर्मा भड़क भी गए थे. दरअसल, पत्रकारों ने कुछ ऐसा सवाल किया जिसे सुनकर कप्तान रोहित भड़क गए. कप्तान रोहित ने सीधे तौर पर कहा कि, "और मेरे को वर्ल्ड कप में भारत में भी ऐसे सवाल मत पूछना, कि ये माहौल है या वहां ऐसा हो रहा है. बाहर में कैसा माहौल है..क्योंकि उसका जवाब मैं नहीं दूंगा.क्योंकि यह अभी जरूरी नहीं है कि क्या हो रहा है. हमारा पूरा फोकस इस समय विश्व कप को लेकर है. मैं टीम के साथ अभी सिर्फ विश्व कप को जीतने पर लगाना चाहूंगा."
Asia Cup Super 4: इस दिन फिर होगा भारत vs पाकिस्तान के बीच महामुकाबला, तारीख का हुआ ऐलान
दरअसल. प्रेस कांफ्रेंस के दौरान रोहित से टीम को लेकर बाहर के लोग क्या कुछ बोल रहे हैं उसी को लेकर उनसे सवाल किया गया था जिसके बाद कप्तान हिट मैन उस सवाल पर भड़क गए थे.
Rohit Sharma just owned a journalist 😂pic.twitter.com/dTevaW6iJg
— R A T N I S H (@LoyalSachinFan) September 5, 2023
इसके अलावा मुख्य चयनकर्ता अजित अगरकर ने कहा ," फिटनेस से जुड़े कुछ मसले हैं लेकिन तीनों खिलाड़ियों ने वापसी की है. केएल फिट हैं . मुझे लगता है कि यह विश्व कप के लिये सबसे संतुलित टीम है " उन्होंने कहा ,‘‘केएल फिट है लेकिन एशिया कप से पहले मामूली दिक्कत हुई है . वह इससे उबर चुका है. वह हमारे लिये महत्वपूर्ण खिलाड़ी है और हमें खुशी है कि वह टीम में है.
बता दें कि विश्व कप का आगाज 5 अक्टूबर से होने वाला है. भारत की टीम अपना पहला मैच 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगी. वहीं पाकिस्तान के साथ भारतीय टीम 14 अक्टूबर को मुकाबला करने वाली है.
वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम :
रोहित शर्मा ( कप्तान ), हार्दिक पंड्या (उपकप्तान ), केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं