रोहित शर्मा की फाइल फोटो
कोलकाता:
मोहम्मद आमिर ने भले ही उन्हें परेशान किया हो, लेकिन भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने पाकिस्तानी तेज गेंदबाज को लेकर पैदा की गई हाइप पर नाराजगी जतायी और कहा कि इसके बजाय जसप्रीत बुमराह पर ध्यान केंद्रित किया जाना चाहिए। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज आमिर ने भारत के खिलाफ एशिया कप में शानदार गेंदबाजी की और 18 रन देकर रोहित सहित तीन बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा।
आमिर को खुद को साबित करना होगा
रोहित ने कहा, 'उसकी बात छोड़ो। उसने अभी (प्रतिबंध के बाद) वापसी की है और मुझे नहीं लगता कि हमें उसको लेकर बहुत उत्साहित होना चाहिए। अभी उसे एक साल और खेलने दो और तब हम देखेंगे कि क्या वह इस काबिल है। वो कोई... मैं इन शब्दों का उपयोग नहीं करना चाहता हूं।' उन्होंने कहा, 'वह अच्छा गेंदबाज है, लेकिन उसे हर बार खुद को साबित करना होगा। केवल एक मैच के बाद उसे इतनी ज्यादा तवज्जो देना अच्छा नहीं है। उसे लगातार ऐसा करने दो।'
वसीम अकरम से आमिर की तुलना गलत
इस 23 वर्षीय गेंदबाज की पाकिस्तानी लीजेंड वसीम अकरम से तुलना की जा रही है और रोहित ने कहा कि यह कुछ ज्यादा है। उन्होंने कहा, 'लोग उसकी तुलना वसीम अकरम से कर रहे हैं। उसे कुछ तो हासिल करने दो। वह प्रतिभाशाली है, लेकिन ऐसा कुछ नहीं है कि वह सबको उड़ा ही देता है। वह एक आम गेंदबाज है जिसने उस दिन अच्छा प्रदर्शन किया।'
रोहित से जब पूछा गया कि क्या वह प्रतिबंध के बाद आमिर की वापसी के खिलाफ थे, 'यह मेरी चिंता नहीं है। यह उनकी राजनीति, उनका मामला है। मेरी इसमें कोई दिलचस्पी नहीं है। मुझे इस पर कुछ नहीं कहना।'
बुमराह तारीफ के काबिल
रोहित ने युवा तेज गेंदबाज बुमराह की तारीफ की और मीडिया से आग्रह किया कि वह आमिर के बजाय इस भारतीय के गुणगान करें। उन्होंने कहा, 'आमिर के बारे में बात करने के बजाय आपको बुमराह के बारे में बात करनी चाहिए। वह हमारा भारतीय गेंदबाज है और अच्छा प्रदर्शन कर रहा है। वह दुर्लभ प्रतिभा है। वह युवा है और अभी उसे लंबी राह तय करनी है। जिस तरह से उसने शुरुआत की वह कुछ खास करेगा।'
लेसिथ मलिंगा जैसा लगा बुमराह
रोहित ने कहा कि अपने स्लिंग एक्शन के कारण बुमराह को नेट्स पर खेलना भी आसान नहीं होता। जब वह मुंबई इंडियंस से जुड़ा तो उन्हें वह लेसिथ मालिंगा जैसा लगा। उन्होंने कहा, 'वह (बुमराह) अपवाद है। उसका आना हैरानी भरा रहा। यहां तक कि कप्तान भी नहीं जानता था। उसने अपने अस्त्र संभाल कर रखे हुए थे। हमने एशिया कप और आस्ट्रेलिया में देखा, उसने बेहतरीन गेंदबाजी की। उसके पास अच्छे यॉर्कर, बाउंसर और वह सब कुछ है जो आज के गेंदबाजों की जरूरत है। केवल समय ही बताएगा कि वह कहां तक जाएगा।'
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)
आमिर को खुद को साबित करना होगा
रोहित ने कहा, 'उसकी बात छोड़ो। उसने अभी (प्रतिबंध के बाद) वापसी की है और मुझे नहीं लगता कि हमें उसको लेकर बहुत उत्साहित होना चाहिए। अभी उसे एक साल और खेलने दो और तब हम देखेंगे कि क्या वह इस काबिल है। वो कोई... मैं इन शब्दों का उपयोग नहीं करना चाहता हूं।' उन्होंने कहा, 'वह अच्छा गेंदबाज है, लेकिन उसे हर बार खुद को साबित करना होगा। केवल एक मैच के बाद उसे इतनी ज्यादा तवज्जो देना अच्छा नहीं है। उसे लगातार ऐसा करने दो।'
वसीम अकरम से आमिर की तुलना गलत
इस 23 वर्षीय गेंदबाज की पाकिस्तानी लीजेंड वसीम अकरम से तुलना की जा रही है और रोहित ने कहा कि यह कुछ ज्यादा है। उन्होंने कहा, 'लोग उसकी तुलना वसीम अकरम से कर रहे हैं। उसे कुछ तो हासिल करने दो। वह प्रतिभाशाली है, लेकिन ऐसा कुछ नहीं है कि वह सबको उड़ा ही देता है। वह एक आम गेंदबाज है जिसने उस दिन अच्छा प्रदर्शन किया।'
रोहित से जब पूछा गया कि क्या वह प्रतिबंध के बाद आमिर की वापसी के खिलाफ थे, 'यह मेरी चिंता नहीं है। यह उनकी राजनीति, उनका मामला है। मेरी इसमें कोई दिलचस्पी नहीं है। मुझे इस पर कुछ नहीं कहना।'
बुमराह तारीफ के काबिल
रोहित ने युवा तेज गेंदबाज बुमराह की तारीफ की और मीडिया से आग्रह किया कि वह आमिर के बजाय इस भारतीय के गुणगान करें। उन्होंने कहा, 'आमिर के बारे में बात करने के बजाय आपको बुमराह के बारे में बात करनी चाहिए। वह हमारा भारतीय गेंदबाज है और अच्छा प्रदर्शन कर रहा है। वह दुर्लभ प्रतिभा है। वह युवा है और अभी उसे लंबी राह तय करनी है। जिस तरह से उसने शुरुआत की वह कुछ खास करेगा।'
लेसिथ मलिंगा जैसा लगा बुमराह
रोहित ने कहा कि अपने स्लिंग एक्शन के कारण बुमराह को नेट्स पर खेलना भी आसान नहीं होता। जब वह मुंबई इंडियंस से जुड़ा तो उन्हें वह लेसिथ मालिंगा जैसा लगा। उन्होंने कहा, 'वह (बुमराह) अपवाद है। उसका आना हैरानी भरा रहा। यहां तक कि कप्तान भी नहीं जानता था। उसने अपने अस्त्र संभाल कर रखे हुए थे। हमने एशिया कप और आस्ट्रेलिया में देखा, उसने बेहतरीन गेंदबाजी की। उसके पास अच्छे यॉर्कर, बाउंसर और वह सब कुछ है जो आज के गेंदबाजों की जरूरत है। केवल समय ही बताएगा कि वह कहां तक जाएगा।'
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
रोहित शर्मा, मोहम्मद आमिर, जसप्रीत बुमराह, क्रिकेट, भारत बनाम पाक, Rohit Sharma, Mohammad Aamir, Jaspreet Bumrah, India Vs Pak, Cricket