IND vs PAK : रोहित और राहुल की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी, पावरप्ले में ठोके 62 रन

भारतीय टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ पावरप्ले में सबसे बड़ा स्कोर बनाया. पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम को कुछ भी समझ नहीं आया कि किस गेंदबाज से कैसे और कहां गेंदबाजी करवाई जाए

IND vs PAK  : रोहित और राहुल की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी, पावरप्ले में ठोके 62 रन

रोहित और केएल राहुल ने शानदार शुरुआत की

नई दिल्ली:

भारत और पाकिस्तान के बीच में एशिया कप के सुपर 4 में मुकाबला खेला जा रहा है. इस मुकाबले में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने  टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. बाबर आजम का यह फैसला वैसे सही साबित नहीं हुया  क्योंकि भारतीय ओपनरों रोहित और राहुल ने धमाकेदार ओपनिंग की. 

पावरप्ले में पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम ने अपना अभी तक का सबसे बड़ा स्कोर बना दिया है.  किस्तानी कप्तान बाबर आजम को कुछ भी समझ नहीं आया कि किस गेंदबाज से कैसे और कहां गेंदबाजी करवाई जाए. अपने सिगनेचर पुल शॉट का रोहित ने जमकर लुफ्त उठाया. पांच ओवर में भारतीय ओपनर रोहित और राहुल ने मिलकर 4 छक्के और 4 ही चौके लगाए थे. 

पावर प्ले में भारती टीम ने एक विकेट खोकर 61 रन बनाए.  भारतीय टीम ने इस मैच में अपनी टीम में तीन बदलाव किए हैं. भारतीय टीममें हार्दिक पांड्या, रवि बिश्नोई और दीपक हुड्डा की एंट्री हुई है. जबकि पाकिस्तान की टीम में मोहम्मद हसनैन को शामिल किया गया है. दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन के बारे में बात करें तो : 


भारत (प्लेइंग इलेवन): केएल राहुल, रोहित शर्मा (सी), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (डब्ल्यू), दीपक हुड्डा, हार्दिक पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, रवि बिश्नोई, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

पाकिस्तान (प्लेइंग इलेवन): मोहम्मद रिजवान (डब्ल्यू), बाबर आजम (सी), फखर जमान, खुशदिल शाह, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, आसिफ अली, मोहम्मद नवाज, हारिस रऊफ, मोहम्मद हसनैन, नसीम शाह