
रॉबिन उथप्पा IPL में कोलकाता नाइटराइडर्स की ओर से खेलते हैं... (फाइल फोटो)
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
उथप्पा ने रणजी में 2002 में डेब्यू किया था
वह 15 साल से कर्नाटक के लिए खेल रहे हैं
उन्होंने टीम इंडिया के लिए 46 वनडे खेले हैं
कर्नाटक के रहने वाले 31 साल के उथप्पा 2002 में पदार्पण के बाद से ही अपने राज्य के लिए खेल रहे हैं. रॉबिन उथप्पा ने आईपीएल के इस सीजन में 14 मैचों में 388 रन ठोके थे. उथप्पा ने टीम इंडिया के लिए 46 वनडे खेले हैं, जिनमें 934 रन बनाए हैं और उनका बेस्ट स्कोर 86 रन रहा है, टी-20 की बात करें, तो उथप्पा ने भारत के लिए 72 मैचों में 249 रन बनाए हैं.
उथप्पा अब केरल क्रिकेट संघ की रडार पर हैं. केरल टीम प्रबंधन हर हाल में उथप्पा को अपनी टीम में शामिल करना चाहता है. एक शीर्ष अधिकारी ने यह जानकारी दी है. हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी डेव व्हाटमोर को केरल के नए कोच के रूप में नियुक्त किया गया. उन्होंने इससे पहले सफल रूप से कई अंतरराष्ट्रीय टीमों का मार्गदर्शन किया है और वह छह माह तक अब केरल के कोच का पदभार संभालेंगे.
केरल संघ के सचिव जयेश जॉर्ज ने कहा कि उन्होंने उथप्पा के साथ करार की इच्छा व्यक्त कर दी थी. जॉर्ज ने कहा, "वह कर्नाटक टीम से बाहर आ गए हैं और हमने एक पत्र के जरिए उनके सामने अपनी पेशकश रख दी है. हमें पता चला है कि वह अभी देश से बाहर हैं. एक बार वह वापस आ जाएं, तो हम उनसे चर्चा कर लेंगे. हम आश्वस्त हैं कि वह जल्द ही केरल की टीम से खेलेंगे."
केरल के साथ उथप्पा का पुराना रिश्ता है. उनकी मां केरल की हैं और पिता कुर्ग के हैं, जो भारत के कर्नाटक राज्य का एक जिला है. जॉर्ज ने कहा कि केरल के लिए पिछले सीजन में खेलने वाले जलत सक्सेना इस सीजन में भी टीम के लिए खेलना जारी रखेंगे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं