
Riyan Parag Becomes First Rajasthan Royals Captain To Lose His First Two Games In IPL: आईपीएल 2025 के छठवें मुकाबले में बुधवार (26 मार्च) को राजस्थान रॉयल्स की भिड़ंत कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ हुई. जहां आरआर की टीम को टूर्नामेंट की दूसरी शिकस्त का सामना करना पड़ा. जिसके साथ ही संजू सैमसन की जगह टीम की अगुवाई कर रहे रियान पराग के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है. वह राजस्थान रॉयल्स की तरफ से एक कप्तान के रूप में शुरूआती दो मुकाबले गंवाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं.
आरआर की टीम को केकेआर से पहले सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. यह मुकाबला दोनों टीमों के बीच 23 मार्च को राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया था. जहां टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए एसआरएच की टीम 20 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 286 रन बनाने में कामयाब हुई थी.
वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए आरआर की टीम 20 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 242 रन तक ही पहुंच पाई. इस तरह हाई स्कोरिंग मुकाबले में उन्हें 44 रनों से शिकस्त का सामना करना पड़ा था.
आरआर की टीम ने लीग का दूसरा मुकाबला बीते कल कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ गुवाहाटी स्थित असम क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम (बरसापारा स्टेडियम) में खेला. जहां टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम 20 ओवरों में नौ विकेट के नुकसान पर 151 रन बनाने में कामयाब हुई थी.
केकेआर की टीम ने 152 रनों के लक्ष्य को 17.3 ओवरों में दो विकेट के नुकसान पर आसानी से प्राप्त कर लिया. मैच के दौरान क्विंटन डी कॉक का बल्ला जमकर चला. उन्होंने पारी का आगाज करते हुए कुल 61 गेंदों का सामना किया. इस बीच 159.02 की स्ट्राइक रेट से नाबाद 97 रन बनाने में कामयाब रहे.
रियान पराग का आईपीएल करियर
बात करें रियान पराग के आईपीएल करियर के बारे में तो उन्होंने यहां अबतक कुल 71 मुकाबलों में हिस्सा लिया है. इस बीच 60 पारियों में 24.04 की औसत से 1202 रन बनाने में कामयाब हुए हैं. पराग के नाम आईपीएल में छह अर्धशतक दर्ज है. वहीं गेंदबाजी के दौरान उन्होंने 22 पारियों में 83.0 की औसत से चार विकेट चटकाए हैं.
यह भी पढ़ें- Kane Williamson: कौन है टीम इंडिया का हेनरिक क्लासेन? केन विलियमसन ने बताया
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं