विज्ञापन
This Article is From May 08, 2021

ऋषभ पंत ने भी किया कोविड-19 पीड़ितों के लिए वित्तीय मदद का ऐलान

पंत (Rishabh Pant) ने स्थगिए हुयी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) में बेहतरीन अंदाज में कैपिटल्स की कप्तानी की है. दिल्ली कैपिटल्स टीम में भी उसके सितारा स्पिनर अमित मिश्रा कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए थे. पंत ने लिखे अपने संदेश में सभी प्रशंसकों से अपनी तरफ से हर संभव तरीके से दान देने की अपील की

ऋषभ पंत ने भी किया कोविड-19 पीड़ितों के लिए वित्तीय मदद का ऐलान
ऋषभ पंत से जो बन पड़ा रहा है, वह कर रहे हैं
नई दिल्ली:

टीम इंडिया के युवा विकेटकीपर और बाजार में धीरे-धीरे खुद को स्थापित कर रहे ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने शनिवार को घोषणा कि वह देश में कोविड-19 पीड़ितों के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर, बेड, कोविड रिलीफ किट और बाकी उपकरण जुटाने में मदद के लिए फाउंडेशन (हेमकुंत फाउंडेशन) को आर्थिक मदद दान देंगे. पंत ने अपने ट्विटर अकाउंट पर इस बहुत ही मुश्किल समय में फ्रंटलाइन वर्करों के लगातार कड़े परिश्रम के लिए उनका शुक्रिया अदा किया. 

नगवासवाला ने फैंस को चौंकाया, इस "साइलेंट परफॉरमेंस" ने इंग्लैंड दौरे में बनाया स्टैंड-बाय

पंत ने लिखा, "मैं हेमकुत फाउंडेशन को पैसे के जरिए सहयोग कर रहा हूं. यह संस्था देश भर में कोविड पीड़ितों की मदद के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर, बेड, कोविड-रिलीफ किट और बाकी सामान जटाने में मदद करेगी.' इस युवा विकेटकीपर ने आगे लिखा, 'मैं ऐसे संस्थानों के साथ काम करने का इच्छुक हूं, जो देश के ग्रामीण हिस्सों और नॉन-मेट्रो सिटी में चिकित्सीय मदद और सहयोग कर रहे हैं. बड़े शहरों के मुकाबले इन गांवो और छोटे शहरों में चिकित्सीय ढांचे का अभाव है.' 

WTC और इंग्लैंड दौरे के लिए BCCI ने तैयार किया प्लान, भारत में 8 दिन बायो बबल तो वहीं..जानें पूरी डिटेल्स

पंत ने स्थगिए हुयी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) में बेहतरीन अंदाज में कैपिटल्स की कप्तानी की है. दिल्ली कैपिटल्स टीम में भी उसके सितारा स्पिनर अमित मिश्रा कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए थे. पंत ने लिखे अपने संदेश में सभी प्रशंसकों से अपनी तरफ से हर संभव तरीके से दान देने की अपील की, जिससे मदद को देश के दूसरे हिस्सों में पहुंचाया जा सके.

VIDEO: कुछ महीने पहले मिनी ऑक्शन में कृष्णप्पा गौतम 9.25 करोड़ में बिके थे. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com