विज्ञापन
This Article is From May 22, 2021

WTC Final: ऋषभ पंत को लेकर ऋद्धिमान साहा का बड़ा बयान, प्लेइंग XI में मिले मौका

WTC Final: भारत और न्यूजीलैंड के बीच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Final) का फाइनल 18 जून को खेला जाएगा. भारतीय टीम जून के पहले हफ्ते में इंग्लैंड रवाना होगी.

WTC Final: ऋषभ पंत को लेकर ऋद्धिमान साहा का बड़ा बयान, प्लेइंग XI में मिले मौका
WTC Final: ऋषभ पंत को लेकर ऋद्धिमान साहा का बड़ा बयान

WTC Final: भारत और न्यूजीलैंड के बीच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Final) का फाइनल 18 जून को खेला जाएगा. भारतीय टीम जून के पहले हफ्ते में इंग्लैंड रवाना होगी. इस ऐतिहासिक मुकाबले का इंतजार हर कोई कर रहा है. भारतीय टीम ने टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए टीम का ऐलान कर दिया है. विकेटकीपर के तौर पर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) और ऋद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) को टीम में शामिल किया गया है. अब हर किसी के जेहन में एक ही सवाल है कि आखिर में साहा और पंत में से टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भारतीय प्लेइंग इलेवन में किसे शामिल किया जाना चाहिए. खुद साहा ने इस बहस पर सटीक राय दी है. स्पोर्ट्सकीड़ा से बात करते हुए साहा ने सीधे तौर पर कहा है कि पंत को टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में खेलना चाहिए, मैं अपने बारी का इंतजार करने के लिए खूब मेहनत करता रहूंगा.

बल्लेबाज ने मचाया कोहराम, T-10 क्रिकेट में धमाल, 6 गेंद पर लगाए 6 छक्के..देखें Video

उन्होंने कहा कि ऋषभ भारत के फर्स्ट च्वॉइस विकेटकीपर होने चाहिए क्योंकि वो इसके हकदार हैं. उन्होंने इस टूर्नामेंट के दौरान कई मैच खेले हैं और काफी अच्छा परफॉर्मेंस किया है. ऑस्ट्रेलिया में भारत की जीत और इंग्लैंड में भारत की सीरीज जीत में पंत ने बल्ले और विकेटकीपिंग से काफी योगदान दिय़ा है और वो इसके लिए यकीनन हकदार हैं.  साहा ने कहा कि मैं अपनी बारी का इंतजार करूंगा, यदि मुझे मौका मिला तो मैं अपनी ओर सो अच्छा परफॉर्मेंस करना चाहूंगा. इसके लिए मैं लगातार मेहनत कर रहा हूं.

संजय मांजरेकर ने चुनी श्रीलंका के खिलाफ भारत की संभावित T-20 प्लेइंग XI, 'पंड्या' और चहल को किया बाहर

बता दें कि साहा को विकल्प विकेटकीपर के तौर पर टीम में शामिल किया गया है. साहा कुछ दिन पहले कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे लेकिन अब वो ठीक होकर घर वापल लौट आए हैं. भारतीय विकेटकीपर इस समय कोलकाता में अपने परिवार के साथ समय बिता रहे हैं. भारतीय टीम जून के पहले हफ्ते में इंग्लैंड के लिए रवाना होगी. साहा कुछ दिन परिवार के साथ रहने के बाद मुंबई जाएंगे जहां बाकी खिलाड़ियों के साथ उनको भी अपने 8 दिन क्वारंटीन में बिताना होगा.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: