
Attack on Bihar Police: लगता है बिहार पुलिस की ग्रह दशा खराब चल रही है. बिहार पुलिस पर लगातार हो रहे हमले थमने का नाम नहीं ले रहे. पहले अररिया में छापेमारी करने गई पुलिस टीम में शामिल एक एएसआई की मौत, फिर मुंगेर में आपसी विवाद सुलझाने गई पुलिस अधिकारी की हत्या और अब पटना, भागलपुर और नवादा में पुलिस टीम पर हमला. बिहार में पुलिस पर लगातार हो रहे इन हमलों ने राज्य की कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए. पुलिस पर लगातार हो रहे हमलों पर विपक्षी दलों ने भी राज्य सरकार पर निशाना साधा है.
बिहार में बीते कुछ दिनों में पुलिस टीम पर हमले की घटनाएं
- 12 मार्च को अररिया में पुलिस टीम पर हमला हुआ, एक ASI की मौत हुई
- 14 मार्च को मुंगेर में विवाद सुलझाने गई पुलिस टीम पर हमला, एक ASI की मौत
- 14 मार्च को ही समस्तीपुर में पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने पथराव किया
- 15 मार्च को भागलपुर में पुलिस टीम पर हमला, 5 पुलिसकर्मी घायल
- 16 मार्च को पटना के मनेर में नशे में धुत लोगों का पुलिस पर हमला
- 16 मार्च को ही नवादा के रजौली थाना में पुलिस पर पथराव

राजद ने राज्य सरकार पर साधा निशाना
बिहार में पुलिस पर हो रहे हमलों के साथ-साथ बढ़ती आपराधिक घटनाओं पर राजद ने राज्य सरकार पर निशाना साधा है. अलग-अलग जिलों में हुए हिंसक घटनाओं की जानकारी देते हुए राजद ने सोशल मीडिया मंच पर लिखा- सत्ता संरक्षित अपराधियों द्वारा अररिया, मुंगेर में ASI की हत्या. भागलपुर, नवादा और पटना में पुलिस पर हमला. SI समेत पुलिसकर्मी घायल. CM नीतीश अचेत, बेसुध और लाचार.
सत्ता संरक्षित अपराधियों द्वारा अररिया, मुंगेर में ASI की हत्या।
— Rashtriya Janata Dal (@RJDforIndia) March 16, 2025
भागलपुर, नवादा और पटना में पुलिस पर हमला। SI समेत पुलिसकर्मी घायल।
CM नीतीश अचेत, बेसुध और लाचार।#Crime pic.twitter.com/Ni15CXUJCZ
तेजस्वी बोले- बहुत तकलीफ में है बिहार
बिहार में पुलिस पर हो रहे हमलों पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एक कविता के जरिए सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने लिखा-
चौपट राज में सुरक्षा व्यवस्था को संभाल रहे थे
खाकी पहने ये आमजन के पहरेदार
लेकिन उनकी शहादत का मिला दुखद समाचार
होली के पर्व पर पुलिस कर्मियों का रो रहा है परिवार
पूछ रहा है, इस निर्ममता का कौन है जिम्मेदार?
आज फिर बहुत दर्द और तकलीफ में है बिहार
अब तो अचेतावस्था से जाग जाइए
खदेड़ने वाली हूजुम जनता की, भागते दिख रहे जवान
पटना के मनेर में पुलिस टीम पर हमले के दौरान डंडे और हथियारों से लैस और पत्थरबाजी करती हुई भीड़ के निशाने पर हैं बिहार पुलिस के जवान थे. दूसरी ओर बिहार के भागलपुर में फिर बिहार पुलिस जान बचानकर भागती हुई नजर आई. जवानों को खदेड़ने वाली हुजूम बिहार की जनता थी. बिहार में पिछले एक हफ्ते से ऐसी तस्वीरें लगभग हर कोने से आ रही है.
भागलपुर में जान बचाकर भागते दिखे बिहार पुलिस के जवान, देखें वीडियो
भागलपुर में पुलिस पर हमला, वीडियो आया सामने#bhagalpur #bihar #BiharNews #Crime pic.twitter.com/YQDHozHHfo
— Shri Dhiraj Sharma (Journalist) (@ShriDhiraj) March 16, 2025
अररिया से हुई थी पुलिस पर हमले की शुरुआत
बीते कुछ दिनों में बिहार पुलिस पर हो रहे हमले की शुरुआत सबसे पहले सीमांचल के जिले अररिया से सामने आई. जहां एक ASI को भीड़ ने मार दिया. धक्का मुक्की के दौरान गिरने से उनकी मौत हुई. दूसरी घटना मुंगेर में एक एएसआई की भीड़ ने हत्या कर दी. बिहार पुलिस के इन दावों के बीच कि वह कठोर कार्रवाई करेगी. आज भागलपुर, मनेर और नवादा में पुलिस भीड़ की शिकार हुई.
यह भी पढ़ें - बिहार में ये हो क्या रहा! पहले अररिया फिर मुंगेर और अब भागलपुर, पुलिस टीम पर हुआ फिर हमला
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं