विज्ञापन

सुनीता विलियम्स के सामने जब आया 'एलियन', इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर यह क्या नजर आया- VIDEO देखिए

इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर ‘फंसे’ अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर को वापस लाने के NASA के क्रू-10 मिशन के चार नए अंतरिक्ष यात्री जैसे ही स्पेस स्टेशन पहुंचे, उनका स्वागत एक ‘एलियन’ ने किया.

सुनीता विलियम्स के सामने जब आया 'एलियन', इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर यह क्या नजर आया- VIDEO देखिए
इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर जब पहुंचा 'एलियन'

इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) पर एक एलियन भी है? यह जीतना सच है उतना झूठ भी. ISS पर ‘फंसे' अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर को वापस धरती पर लाने NASA के क्रू-10 मिशन के चार नए अंतरिक्ष यात्री रविवार की सुबह जैसे ही स्पेस स्टेशन पहुंचे, उनका स्वागत एक ‘एलियन' ने किया. यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल है.

अब आप पूछेंगे कि एलियन थोड़ी होते हैं. जवाब है- पता नहीं, अभी तो इसपर रिसर्च चल ही रहा है. लेकिन एक बात जो हम पुख्ते तौर पर बता सकते हैं, वो यह है कि स्पेस स्टेशन पर जो 'एलियन' दिखा, वो एलियन तो नहीं था.

वीडियो में नजर आ रहा एलियन दरअसल इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) पर पहले से मौजूद रूसी अंतरिक्ष यात्री इवान वैगनर हैं. उन्होंने एक एलियन का मुखौटा पहन रखा था. साथ में जिस तरह उन्होंने हुडी, पैंट और मोजे पहले हुए थे, उनका लुक एकदम एलियन वाला था. 

जब स्पेस स्टेशन पर दो अंतरिक्ष यात्रियों, सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर के लिए 10 दिन में धरती पर वापस आने का इंतजार 9 महीने तक टलता गया हो, उन्हें वापस लाने के लिए एक रेस्क्यू मिशन भेजा गया हो, उन सबके बीच ऐसा मजाकिया लम्हा किसी थैरिपी से कम नहीं था.

यह मजाकिया स्टंट SpaceX क्रू ड्रैगन कैप्सूल के फ्लोरिडा में NASA के कैनेडी स्पेस सेंटर से लॉन्च होने के लगभग 29 घंटे की यात्रा के बाद पर ISS पर पहुंचने के तुरंत बाद हुआ. जैसे ही ISS चालक दल ने हैच खोलने की तैयारी की, वैगनर नए आए अंतरिक्ष यात्रियों - ऐनी मैकक्लेन और निकोल एयर्स, ताकुया ओनिशी और किरिल पेसकोव के सामने एलियन बनकर आए.

एलियन के कॉस्ट्यूम में ही वैगनर ISS चालक दल के साथ-साथ तैरते रहे. और जैसे ही 4 नए अंतरिक्ष यात्री पहुंचे, सबकी हंसी फूट पड़ी. सुनीता विलियम्स ने कहा, "यह एक अद्भुत दिन था. हमारे दोस्तों को आते देखकर बहुत अच्छा लगा."

यह भी पढ़ें: सुनीता विलियम्स के रेस्क्यू में NASA के लिए ‘संकटमोचक' कैसे बना SpaceX का ड्रैगन? समझिए

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com