विज्ञापन
This Article is From Mar 14, 2025

मोनालिसा ने 43 साल पुराने गाने 'जोगी जी...' पर जमकर किया डांस, गालों पर दिखा लाल और गुलाबी गुलाल

monalisa dance on 43 year old song मोनालिसा का ये लेटेस्ट होली वाला वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है. मोनालिसा वीडियो में काफी खूबसूरत भी लग रही हैं.

मोनालिसा ने 43 साल पुराने गाने 'जोगी जी...' पर जमकर किया डांस, गालों पर दिखा लाल और गुलाबी गुलाल
monalisa dance: मोनालिसा ने मस्ती से मनाई होली
Social Media
नई दिल्ली:

monalisa dance: सोशल मीडिया सेंसेशन मोनालिसा होली के मौके पर अपने फैन्स के लिए कोई रील ना शेयर करें ऐसा कैसे हो सकता है. बस अपने फॉलोअर्स का खयाल करते हुए मोनालिसा ने छोटी होली यानी 13 मार्च को ही सभी को होली की बधाई देते हुए एक वीडियो शेयर किया था. इस वीडियो के पहले फ्रेम में आपको मोनालिसा नहीं दिखेंगी लेकिन जैसे ही गाना बजता है वो तपाक से फ्रेम में आती हैं और डांस शुरू करती हैं. मोनालिसा इस रील में नदिया के पार फिल्म के गाने 'जोगी जी आहा जोगी जी...' पर डांस परफॉर्म करती नजर आ रही हैं.

चेहरे पर दिखा रंग

होली का मौका था तो मोनालिसा भी रंगों से सजी नजर आईं. मोनालिसा के गालों पर लाल और गुलाबी रंग लगा हुआ था. उन्होंने नीले रंग का सूट पहना और खुले बालों के साथ वो बेहद खूबसूरत लग रही थीं. अब अगर एक्टिंग और एक्सप्रेशन की बात करें तो इस मामले में भी मोनालिसा ने दिल जीत लिया. वह सुंदर तो दिख ही रही थीं इसके साथ साथ धीरे धीरे वो स्क्रीन प्रेजेंस भी सीख रही हैं.

सोशल मीडिया यूजर्स ने लुटाया प्यार

फैन्स को मोनालिसा ने बधाई दी तो वो कैसे पीछे रह सकते थे. एक के बाद एक इस पोस्ट पर ऐसे कई कमेंट थे जिनमें लोग मोना को होली की बधाई देते नजर आए. वहीं कुछ लोग ऐसे भी थे जिन्होंने दिल वाले आइकन के साथ अपना प्यार दिखाया. बता दें कि मोना सोशल मीडिया पर खासी एक्टिव रहती हैं और इंस्टाग्राम पर उनके 93 हजार फॉलोअर्स हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com