राजस्थान के खिलाफ मैच के दौरान दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capotals) के कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने अंपायर के फैसले पर नाराजगी जताते हुए क्रीज पर मौजूद बल्लेबाजों को वापस बुलाने का इशारा किया था. वहीं, टीम के दूसरे खिलाड़ी शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) भी अपने कप्तान का साथ देते हुए अंपायर के फैसले पर अपनी नाराजगी जाहिर करते दिखे थे. यही नहीं टीम के बल्लेबाजी कोच ने तो एक कदम आगे बढ़ाते हुए कप्तान के कहने पर मैदान के अंदर जाकर अंपायर से बहस करते दिखे थे. इन सभी कंट्रोवर्सी के बाद अब सभी सदस्यों को आईपीएल गर्वर्निंग काउंसिल की ओर से सजा दी गई है. IPL से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe
आचार संहिता के उल्लंघन के लिए ऋषभ पंत, शार्दुल ठाकुर और प्रवीण आमरे जुर्माना लगा है. एक ओर जहां प्रवीण आमरे पर एक मैच का बैन लगाया गया है तो वहीं दूसरी ओर पंत पर मैच फीस का 100 फीसदी जुर्माना लगाया गया है. शार्दुल ठाकुर पर 50 फीसदी का जुर्माना लगाया गया है. दिल्ली कैपिटल्स सहायक कोच प्रवीण आमरे पर मैच फीस का 100 प्रतिशत जुर्माना लगा है और इस अपराध के लिए उन पर एक मैच का प्रतिबंध भी लगाया गया है. आमरे ने आईपीएल आचार संहिता के अनुच्छेद 2.2 के तहत लेवल 2 के अपराध को स्वीकार कर लिया है.
पंत के इशारे पर लौटने को तैयार थे बल्लेबाज, लेकिन चहल ने Kuldeep Yadav को जबरदस्ती रोक लिया- Video
NEWS - Rishabh Pant, Shardul Thakur And Pravin Amre Fined For Code Of Conduct Breach.
— IndianPremierLeague (@IPL) April 23, 2022
More details here - https://t.co/kCjhHXjgoQ #TATAIPL #DCvRR
बता दें कि पंत ने अपने ऊपर लगे आईपीएल आचार संहिता के अनुच्छेद 2.7 के तहत लेवल 2 का अपराध स्वीकार कर लिया है और इसके स्वीकृति स्वीकार भी कर लिया है. इसके अलावा शार्दुल पर आईपीएल की आचार संहिता का उल्लंघन करने के लिए मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना लगा है, उन्होंने लेवल 2 के अपराध को स्वीकार किया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं