विज्ञापन

VIDEO: तीर की तरह आई नीतीश रेड्डी की गेंद, पलक झपकते ही ऋषभ पंत ने दूसरे छोर पर उड़ा दिया स्टंप

Rishabh Pant, Australia vs India, 4th Test: नीतीश रेड्डी के थ्रो पर जिस तरह से ऋषभ पंत ने मिचेल स्टार्क को रन आउट किया है. उसे देख हर कोई हैरान है.

VIDEO: तीर की तरह आई नीतीश रेड्डी की गेंद, पलक झपकते ही ऋषभ पंत ने दूसरे छोर पर उड़ा दिया स्टंप
नीतीश रेड्डी के दनदनाती थ्रो पर ऋषभ पंत का करिश्माई रन आउट

Rishabh Pant, Australia vs India, 4th Test: मेलबर्न टेस्ट की दूसरी पारी में टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर खिलाड़ी ऋषभ पंत ने जिस तरह से मिचेल स्टार्क को रन आउट करते हुए पवेलियन का रास्ता दिखाया है. उसे देख हर कोई हैरान है. दरअसल, अपने साथी खिलाड़ी के हाथों मिली थ्रो के बाद जिस फुर्ती के साथ पंत ने नॉन स्ट्राइक एंड पर विपक्षी बल्लेबाज की गिल्लियां उड़ाई. उसे देख हर कोई उनकी सराहना कर रहा है. 

59वें ओवर में दिखा पंत का करिश्माई थ्रो 

ऋषभ पंत की तरफ से यह करिश्माई थ्रो भारतीय गेंदबाजी के दौरान 59वें ओवर में दिखा. विपक्षी टीम की तरफ से कैप्टन पैट कमिंस और मिचेल स्टार्क क्रीज पर मौजूद थे. वहीं भारतीय टीम की तरफ से गेंदबाजी का जिम्मा जसप्रीत बुमराह के कंधो पर थी. 

बुमराह ने ओवर की पहली गेंद लेंथ बॉल डाली, जिसे स्टार्क ने लेग साइड में धकेल कर एक रन पूरा किया. वह दूसरा रन भी लेना चाहते थे, लेकिन कमिंस ने रन लेने से मना कर दिया. 

यहां जबतक स्टार्क क्रीज में वापिस जा पाते. उससे पहले पंत ने नीतीश कुमार रेड्डी की तरफ से मिले थ्रो को तुरंत नॉन स्ट्राइक एंड के स्टंप पर दे मारा. निशाना भी यहां उनका अचूक रहा. नतीजा ये रहा कि ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी को आउट होकर पवेलियन का रुख करना पड़ा. 

पांच रन बनाने में कामयाब रहे स्टार्क  

दूसरी पारी में जब ऑस्ट्रेलिया टीम संकटपूर्ण स्थिति में थी. उस दौरान टीम को स्टार्क से काफी उम्मीदें थी, लेकिन वह उन उम्मीदों पर कुछ खास खरे नहीं उतर पाए. उन्होंने अपनी टीम के लिए नौवें क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए कुल 13 गेंदों का सामना किया. इस बीच 38.46 की स्ट्राइक रेट से केवल पांच रन बना पाए. 

यह भी पढ़ें- Jasprit Bumrah: रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं जसप्रीत बुमराह, अब यह कारनामा करके पूरी दुनिया को चौंकाया

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com