विज्ञापन

मैदान से सिर झुकाकर लौटते पंत के चेहरे पर दिखने लगा 27 करोड़ का प्रेशर

Rishabh Pant: क्रिकेट में किसी खिलाड़ी का लगातार खराब प्रदर्शन करना कोई नई बात नहीं है. पहले कई दफा ऐसा कई महान खिलाड़ियों के साथ हो चुका है. पंत भी वापसी कर सकते हैं.

मैदान से सिर झुकाकर लौटते पंत के चेहरे पर दिखने लगा 27 करोड़ का प्रेशर
मुंबई के खिलाफ नहीं चला ऋषभ पंत का बल्ला
नई दिल्ली:

0,15,2 और 2 ये वो स्कोर है जो लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) के कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने अभी तक IPL 2025 में बनाया है. पंत IPL 2025 के सबसे महंगे खिलाड़ी हैं. लखनऊ टीम के मालिक संजीव गोयनका ने IPL ऑक्शन के दौरान पंत पर जी खोलकर पैसों की बारिश की थी, उम्मीद ये की होगी कि पंत लखनऊ के लिए वो कारनाम करके दिखाएंगे जो केएल राहुल बतौर कप्तान नहीं कर पाए. लेकिन शुरुआती चार मैचों को जोड़कर को भी देखें तो पंत के बल्ले से इतने रन भी नहीं निकले जितमें में उन्हें लखनऊ ने खरीदा था. पंत ने इन चार मैचों में 19 रन बनाए हैं जबकि इस बार के ऑक्शन में लखनऊ ने उनपर 27 करोड़ रुपये की सबसे ऊंची बोली लगाई थी.

Latest and Breaking News on NDTV

ऐसा नहीं है कि पंत में प्रतिभा की कमी है या वो बड़े मंच पर पहले परफॉर्म नहीं कर पाए हैं. ये वही पंत है जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया में जाकर ऑस्ट्रेलिया को धूल चटाई थी और गाबा का घमंड तोड़ा था. ये वही पंत है जो कुछ गेंदों में पूरे मैच का रुख पलट देने की कूबत रखते हैं. लेकिन फिलहाल उनका बल्ला शांत है. पंत की बल्लेबाजी और इस IPL में उनकी कप्तानी को लेकर तरह-तरह की बातें शुरू हो गई हैं. कोई इसे उनके बुरे दौर से जोड़कर देखना शुरू कर चुका है तो कोई उनके इस प्रदर्शन के लिए कप्तानी को जिम्मेदार बता रहा है. 

बॉडी लैंग्वेज कह रही अलग ही कहानी 

क्रिकेट में किसी खिलाड़ी का लगातार खराब प्रदर्शन करना कोई नई बात नहीं है. पहले कई दफा ऐसा कई महान खिलाड़ियों के साथ हो चुका है. और उस बुरे दौर के बाद वो खिलाड़ी फिर वापसी भी करता हुआ दिखा है. लेकिन जब खिलाड़ी अपेक्षाओं के अनुरूप प्रदर्शन ना कर रहा हो तो उस समय उसकी बॉडी लैंग्वेज और उसकी सोच बेहद अहम हो जाती है. भले किसी खिलाड़ी का बल्ला ना चल रहा हो लेकिन अगर उसकी बॉडी लैंग्वेज से लगे कि भले उससे रन ना बन रहे हों लेकिन वह कोशिश जारी रख रहा है तो इसे उसके लिए शुभ संकेत की तरह देखा जाता है. IPL के शुरुआती चार मैचों में पंत का बल्ला शांत ही रहा है. पंत के साथ भी ऐसा कोई पहली दफा नहीं हो रहा.

Latest and Breaking News on NDTV

पहले भी कई बार पंत टच से बाहर रहे हैं लेकिन हर बार उन्होंने दमदार वापसी करके दिखाया. लेकिन पहले और इस बार के बीच का सबसे बड़ा फर्क है उनका बॉडी लैंग्वेज. पहले जब भी पंत अच्छा खेले बगैर पवेलियन लैटे तो लौटते समय उनके चेहरे और शारीरिक भाषा ऐसी दिखी कि उन्हें मालूम है कि उनसे मैच के दौरान क्या गलती हुई और वह आने वाले मैचों में उस गलती को ठीक करेंगे. लेकिन मुंबई के साथ हुए मुकाबले में आउट होने के बाद जो पंत दिखे वो अलग ही थे. इस पंत के चेहरे पर साफ तौर पर दवाब दिख रहा था. वह हताश से दिख रहे थे मानों उन्हें लग रहा हो कि उन्हें जिस प्राइस टैग पर लखनऊ ने खरीदा है वो उसके साथ न्याय नहीं कर पा रहे हैं. अब ये तो पंत ही बता पाएंगे कि वह सच में किस बात से परेशान हैं, अपनी बल्लेबाजी फॉर्म से या बतौर कप्तान अपना 100 फीसदी ना दे पाने से या फिर अपने ऊपर लगे प्राइस टैग से. 

Latest and Breaking News on NDTV

सोशल मीडिया पर जमकर बन रहे मीम्स

IPL के शुरुआती चार मैचों में कप्तान पंत की परफॉर्मेंस को देखते हुए अब सोशल मीडिया पर तरह-तरह के मीम्स बन रहे हैं. साथ ही कई यूजर्स तो पंत के प्रदर्शन पर अपनी टिप्पणी भी कर रहे हैं. एक ऐसे ही यूजर ने सोशल मीडिया पर लिखा कि लखनऊ ने पंत के ऊपर बेवजह ही 27 करोड़ रुपये खर्च किए हैं. ऐसा करके लखनऊ ने ना सिर्फ पैसा बर्बाद किया है बल्कि अपना एक साल भी खराब किया है. 

Latest and Breaking News on NDTV

संजीव गोयनका की फोटो भी हो रही है वायरल 

सोशल मीडिया पर लखनऊ टीम के ऑनर संजीव गोयनका की दो फोटो भी अब जमकर वायरल हो रही है. पहली तस्वीर में संजीव गोयनका पंत से हस कर बात करते हुए दिख रहे हैं जबकि उनसे बात करते हुए पंत अपने सीने पर हाथ रखे दिख रहे हैं. वहीं दूसरी तस्वीर मुंबई से हुए मुकाबले की है. इस मैच में जैसे ही पंत 2 रन बनाकर आउट हुए तो कैमरा पंत के साथ-साथ संजीव गोयनका पर भी गया. पंत की इस इनिंग को देखकर गोयनका मुस्कुरा तो रहे थे लेकिन उनके चेहरे पर चिंता भी दिख रही थी. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: