विज्ञापन
This Article is From Jul 28, 2024

'हेलिकॉप्टर शॉट', ऋषभ पंत के छक्के ने तो धोनी की याद दिला दी, कलाई घुमाया और गेंद सीमा रेखा के बाहर, VIDEO

Rishabh Pant hit Helicopter shot: एमएस धोनी को अक्सर डेथ ओवरों में 'हेलिकॉप्टर शॉट' लगाते हुए देखा जाता था. पिछले मुकाबले में पंत ने भी कुछ उसी अंदाज में छक्का उड़ाते हुए सबको हैरान कर दिया है.

'हेलिकॉप्टर शॉट', ऋषभ पंत के छक्के ने तो धोनी की याद दिला दी, कलाई घुमाया और गेंद सीमा रेखा के बाहर, VIDEO
Rishabh Pant

Rishabh Pant hit 'Helicopter shot': श्रीलंका के खिलाफ पहले ही टी20 मुकाबले में ऋषभ पंत का बल्ला खूब चला. उन्होंने विपक्षी टीम के खिलाफ चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए कुल 33 गेंदों का सामना किया. इस बीच 148.48 की स्ट्राइक रेट से 49 रन कूट डाले. मैच के दौरान उनके बल्ले से 6 चौके और 1 बेहतरीन छक्का निकला. छक्का ऐसा रहा कि हर कोई उसे बार-बार देखना चाहता है. 

भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज कप्तान एमएस धोनी को अक्सर डेथ ओवरों में 'हेलिकॉप्टर शॉट' लगाते हुए देखा जाता था. पिछले मुकाबले में भी पंत ने कुछ उसी अंदाज में छक्का उड़ाते हुए सबको हैरान कर दिया. विपक्षी टीम के लिए पारी का 16वां ओवर असिथा फर्नांडो डाल रहे थे. 

फर्नांडो ने अपने इस ओवर की चौथी फुल टॉस यॉर्कर के प्रयास में डाला. लेकिन यहां पंत पहले से तैयार थे. उन्होंने उन्होंने कलाइयों को घुमाते हुए गेंद पर जोरदार प्रहार किया और देखते ही देखते गेंद सीमा रेखा के बाहर पहुंच गई. 

मिड विकेट के ऊपर से लगे इस गगनचुंबी छक्के को देख वहां मौजूद फैंस भी हैरान नजर आए. पिछले मुकाबले में एक समय कप्तान सूर्या के आउट हो जाने के बाद ऐसा महसूस हो रहा था कि भारतीय टीम 180 से 190 रन के अंदर सिमट जाएगी, लेकिन पंत ने अपनी जुझारू बल्लेबाजी जारी रखी और 49 रन की बेशकीमती पारी खेलते हुए भारत को 200 रन के पार पहुंचाया. 

भारत को मिली जीत

बात रकें पहले टी20 के परिणाम के बारे में तो भारतीय टीम यह मुकाबला 43 रन के बड़े अंतर से अपने नाम करने में कामयाब रही. पल्लेकेले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम निर्धारित ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 213 रन बनाने में कामयाब हुई थी. वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए पूरी विपक्षी टीम 19.2 ओवरों में 170 रन पर ढेर हो गई.

यह भी पढ़ें- 'रिकॉर्ड तोड़ पंत', ऋषभ ने कार्तिक का गुमान तोड़ा, टी20 में बनें 5 हजारी, एक नजर में पढ़ें सभी उपलब्धियां
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: