विज्ञापन

Rinku Singh: रिंकू सिंह की सगाई की वायरल खबर पर फैंस के संदेशों की बाढ़, प्रिया सरोज के पिता ने दी यह सफाई

Rinku Singh's viral news: रिंकू सिंह की सगाई की खबर जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुई, यह देखते ही देखते जंगल में आग की तरह सोशल मीडिया पर फैल गई

Rinku Singh: रिंकू सिंह की सगाई की वायरल खबर पर फैंस के संदेशों की बाढ़, प्रिया सरोज के पिता ने दी यह सफाई
Rinku Singh's engagment's buzz: रिंकू सिंह को पिछले साल केकेआर ने मोटी रकम पर रिटेन किया था
नई दिल्ली:

Rinku Singh's engagement: शुक्रवार को जैसे ही भारतीय स्टार क्रिकेटर और टी20 फॉर्मेट के आतिशी बल्लेबाज रिंकू सिंह (Rinku Singh) की जौनपुर जिले के मछलीपुर शहर की सांसद प्रिया सरोज (Priya Saroj) के साथ सगाई की खबरें आईं, तो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर यह खबर आग की तरह फैल गई. रिंक सिंहू (Rinku Singh & Priya Saroj) देखते ही देखते चर्चा का विषय बन गए. खासकर एक बड़ा वर्ग गूगल पर प्रिया सरोज को सर्च करने में जुट गया. बहरहाल,यह खबर वायरल होने के कुछ घंटे के बाद ही सरोज के पिता तूफानी सरोज ने एक मीडिया हाउस से कहा, "दोनों के रिश्ते को लेकर गंभीरता से बातचीत जरूर चल रही है, लेकिन सगाई जैसी कोई बात नहीं है". पिता के इस बयान को फैंस इसे बड़े इशारे के रूप में ले रहे हैं, तो वहीं खबर आते ही रिंकू के चाहने वालों ने इस लेफ्टी बल्लेबाज को अपने ही अंदाज में बधाई दीं. 

अलग-अलग हैंडल से फैंस अपने ही अंदाज में इस खबर को सेलीब्रेट कर रहे हैं. और रिंकू सिंह को बधाई दे रहे हैं

खबर निकलते देर नहीं हुई थी कि इस तरह की शुभकामनाओं से भरे संदेशों की बाढ़ आ गई

फैंस इस बहाने प्रिया सरोज की रिकॉर्ड जीत के बारे में भी जिक्र कर रहे हैं. उन्होंने सिर्फ 26 साल की उम्र में मछलीपुर संदसीय सीट से जीत दर्ज की थी

फैंस का एक नजरिया यह भी है. यह प्रशंसक खबर को सामाजिक संदेश बता रहा है. और यह सच है, तो बात तो एकदम सही है

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com