Rinku Singh Virendra Sehwag, IPL: गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने आखिरी ओवर में आखिरी के 5 गेंद पर 5 छक्का लगाकर केकेआर को ऐतिहासिक जीत दिलाई थी. रिंकू ने ऐसा कमाल कर हर किसी को हैरान कर दिया था. अब रिंकू को लेकर वीरेंद्र सहवाग ने बड़ी बात कह दी है. क्रिकबज के साथ बात करते हुए सहवाग ने रिंकू की तुलना सचिन तेंदुलकर और एम एस धोनी से कर दी है. सहवाग ने कहा कि केकेआऱ के लिए रिंकू फिनिशर की भूमिका में दिखाई देने लगे हैं. उनसे अब उम्मीद जग गई है.
सहवाग ने कहा कि, 'जब सचिन और तेंदुलकर खेलते थे तो उनसे इसी तरह की उम्मीद रहती थी'. सहवाग ने अपनी बात आगे ले जाते हुए कहा, '90s के दशक में सचिन से हर समय उम्मीद रहती थी कि हमें वो जीता देंगे. धोनी जब मैच फिनिश करने लगे तो उनसे भी ऐसी ही उम्मीद लगने लगी थी. अब केकेआर की टीम को रिंकू से ऐसी ही उम्मीद लगने लगी है. यही काम केकेआऱ के लिए पहले आंद्रे रसेल किया करते थे.'
सहवाग ने इसके अलावा ये भी कहा कि 'रिंकू ने जो कमाल 5 गेंद पर 5 छक्के लगाकर किया वो अब ऐसा कभी नहीं कर पाएंगे. क्रिकेट के इतिहास में ऐसा कभी नहीं हुआ है. रिंकू भी अब ऐसा दोबारा नहीं कर पाएंगे. जो रिकॉर्ड बना है वह शायद टूट भी जाए लेकिन रिंकू अब अपने करियर में ऐसा कभी नहीं दोहरा पाएंगे.'
भारत के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज ने कहा कि, 'ऐसा करने के लिए आपको किस्मत की जरूरत होती है. यदि वहां अल्जारी जोसेफ गेंदबाजी करते तो रिंकू को भी पता होता कि वो ऐसा नहीं कर पाएंगे. उन्होंने अपनी पूरी लाइफ नेट पर यश दयाल का सामना किया है.'
--- ये भी पढ़ें ---
* KKR vs SRH: नितीश राणा ने की उमरान मलिक की बुरी तरह कुटायी , तो फैंस ने दी यह सलाह
* VIDEO देखें: हैरी को यह जोन पसंद है, चुन-चुन कर इस इलाके से धो डाला केकेआर के बॉलरों को
स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं