Rinku Singh Shahrukh Khan: सोशल मीडिया पर रिंकू सिंह (Rinku Singh) एक बार फिर ट्रेंड करने लगे हैं. दरअसल, किंग खान शाहरुख खान (Shahrukh Khan) ने सोशल मीडिया पर फैन्स से बात की, सवाल-जवाब सेशन में एक शख्स ने शाहरुख से रिंकू सिंह को लेकर सवाल किया और जिस अंदाज में बॉलीवुड के बादशाह ने रिप्लाई किया है उसने सुर्खियां बटोर ली है. दरअसल, एक शख्स ने किंग खान शाहरुख से रिंकू को लेकर सवाल किया और पूछा" केकेआर का बच्चा रिंकू सिंह के बारे में एक शब्द में कुछ कहें." जिसपर शाहरुख ने मजेदार अंदाज में रिएक्ट किया और जवाब देते हुए रिप्लाई किया, " रिंकू बच्चा नहीं है वह बाप है..."शाहरुख का यह जवाब फैन्स के बीच खलबली मचा रहा है और काफी वायरल भी हैं. ट्विटर पर फैन्स इसपर रिएक्ट भी कर रहे हैं.
Rinku is Baaapppp!! Not bacha a!! https://t.co/kyyKr4dJhy
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) June 25, 2023
बता दें कि आईपीएल 2023 में जब गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में रिंकी ने आखिरी ओवर में लगातार 5 गेंद पर 5 छक्का लगाकर केकेआर को जीत दिलाई थी तो शाहरुख खान ने रिंकू को मेरा बच्चा कहकर संबोधित किया था. शाहरुख ने ट्वीट भी करके रिंकू की भरपूर ताऱीफ की थी. वहीं, किंग खान आईपीएल के दौरान रिंकू से मिले भी थे और उन्होंने क्रिकेटर से वादा किया है कि उनकी शादी में वो डांस करने जरूर आएंगे.
दरअसल, रिंकू ने आईपीएल में अपना जलवा दिखाकर हर किसी को हैरान कर दिया था. यही कारण है कि उनको लेकर यह उम्मीद जताई जा रही है कि वेस्टइंडीज दौरे पर उनका नाम टी-20 टीम में जरूर आएगा. भारतीय टीम वेस्टइंडीज के दौरे पर 2 टेस्ट, 3 वनडे और 5 मैचों की वनडे सीरीज खेलने वाली है.
--- ये भी पढ़ें ---
* Asia Cup 2023 के लिए श्रेयस अय्यर का फिट होना मुश्किल, टूर्नामेंट से हो सकते हैं बाहर
* "इन बड़ी वजहों से भारतीय टीम में नहीं हुआ सरफराज का चयन", BCCI source का खुलासा
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं