विज्ञापन
20 days ago

IND vs UAE, Asia Cup 2025 Highlights: दुबई क्रिकेट स्टेडियम में एशिया कप 2025 के ग्रुप ए के पहले मैच में भारत ने संयुक्त अरब अमीरात को क्रिकेट का पाठ पढ़ाया है. पहले बल्लेबाजी करने उतरी यूएई की टीम 57 पर ऑल-आउट हो गई. इसके बाद भारत ने 4.3 ओवर में मैच अपने नाम किया. भारत ने एकमात्र विकेट अभिषेक का गंवाया, जो 16 गेंदों में दो चौके और तीन छक्के लगाकर 30 रन बनाकर आउट हुए. (Scorecard) 

इससे पहले, कुलदीप यादव की अगुवाई में भारतीय गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन के सामने संयुक्त अरब अमीरात के बल्लेबाजों ने पूरी तरह से सरेंडर कर दिया है और टीम 57 पर सिमट गई. कुलदीप यादव ने 13 गेंदों में 7 रन देते हुए 4 विकेट झटके. यूएई की शुरुआत तो अच्छी रही, लेकिन एक बार फिर विकेट गिरने शुरू हुए तो पतझर का लग गया. बल्लेबाज आए और गए.

यूएई की तरफ से सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज अलीशान शराफू रहे, जिन्होंने 17 गेंदों में 22 रन बनाए. उनके अलावा यूएई के कप्तान मोहम्मद वसीम ने 17 रन बनाए. इस दोनों के अलावा बाकी कोई बल्लेबाज 4 का स्कोर तक पार नहीं कर पाया. कुलदीप के अलावा शिवम दुबे ने 3 विकेट झटके. बता दें, दुबई क्रिकेट अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में हो रहे एशिया कप 2025 के ग्रुप ए के पहले मैच में भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने यूएई के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है. 

ऐसी रही दोनों टीमों की प्लेइंग XI

भारत प्लेइंग इलेवन: अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती.

संयुक्त अरब अमीरात प्लेइंग इलेवन: मुहम्मद वसीम (कप्तान), अलीशान शराफू, मुहम्मद जोहैब, राहुल चोपड़ा (डब्ल्यू), आसिफ खान, हर्षित कौशिक, हैदर अली, ध्रुव पाराशर, मुहम्मद रोहिद खान, जुनैद सिद्दीकी, सिमरनजीत सिंह

Asia Cup 2025 Highlights: India vs United Arab Emirates Straight From Dubai International Cricket Stadium, Dubai 

IND vs UAE LIVE: भारत सिर्फ 4.3 ओवर में जीता

शुभमन गिल के बल्ले से आया चौका और इसके साथ ही भारत ने यह मुकाबला अपने नाम किया. भारत ने यूएई को क्रिकेट का पाठ पढाया. 9 विकेट से मैच अपने नाम किया. यूएई सिर्फ 57 पर ऑल-आउट हुई थी. इसके जवाब में भारत ने सिर्फ 4.3 ओवर में मैच अपने नाम किया. भारत का एकमात्र विकेट अभिषेक के रूप में गिरा, जो 30 रन बनाकर आउट हुए. गिल 20 और सूर्या 7 रन बनाकर नाबाद रहे. यह मैच दो घंटे भी नहीं चला.

IND vs UAE LIVE Score: भारत को पहला झटका

भारत को पहला झटका लगा है. अभिषेक एक बार फिर बड़ा शॉर्ट खेलने गए थे, लेकिन आउट हुए. ऑफ स्टंप पर लेंथ गेंद. उसे डीप स्क्वायर लेग की दिशा में खेलने गए. बल्ला पहले ही बंद हो गया. मिडविकेट की दिशा में गेंद गई और फील्डर ने आसानी से लपका. अभिषेक शर्मा 16 गेंदों में दो चौके और तीन छक्के लगाकर 30 रन बनाकर आउट हुए.
3.5 ओवर: भारत 48/1

IND vs UAE LIVE Score: एक और छक्का

अभिषेक के बल्ले से आया एक और छक्का. क्या यह मैच अगले ओवर में जाएगा? भारत को जीत के लिए अब कवल 10 रन चाहिए. लेंथ डिलवरी थी. अभिषेक शर्मा ने गेंद को बैकवर्ड स्क्वायर लेग की तरफ पुल किया, गेंद दर्शकों के बीच गई. 

IND vs UAE LIVE Score: अभिषेक ने की चौंको-छक्कों की बरसात

अभिषेक ने चौकों-छक्कों की बरसात कर दी है. आखिरी ओवर में उन्होंने 13 रन बटोरे. भारत पावरप्ले में ही मैच जीत लेगा अगर ऐसा चलता रहा तो. जीत के लिए अब 20 रन चाहिए. 

3.0 ओवर: भारत 38/0

India vs United Arab Emirates LIVE: अब गिल का प्रहार

अब शुभमन गिल ने प्रहार किया है. ओवर की आखिरी गेंद पर उन्होंने डीप स्क्वायर लेग की दिशा में कलाईयों के सहारे गेंद को स्टैंड में भेगा. शॉर्ट ऑफ गुड लेंथ गेंद थी. भारत को अब जीत के लिए 33 रन चाहिए.
2.0 ओवर: भारत 25/0

IND vs UAE LIVE Score: भारत की शानदार शुरुआत

भारत की शानदार शुरुआत है. टीम इंडिया को अब जीत के लिए सिर्फ 48 रन चाहिए. पहली दो गेंदों पर बाउंड्री आई. उसके बाद हैदर अली ने ओवर की बाकी गेंदों पर कोई रन नहीं दिए.
1.0  ओवर: भारत 10/0

India vs United Arab Emirates LIVE:

अब चौका आया है. मिडिल स्टंप पर लेंथ गेंद. उसे डीप कवर की दिशा में प्रहार किया. अभिषेक ने इस बार गेंद का इंतजार किया. भारत को जीत के लिए अब केवल 48 रन चाहिए.

India vs United Arab Emirates LIVE: धमाकेदार शुरूआत

अभिषेक ने धमाकेदार शुरूआत की है. पहली ही गेंद पर लॉन्ग ऑफ के ऊपर उन्होंने शानदार छक्का जड़ा है. ऑफ साइड के बाहर फुल गेंद थी. हल्का आगे बढ़े और गेंद की लाइन में शॉर्ट खेला. 

IND vs UAE LIVE Score: भारतीय पारी की शुरुआत

अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल भारतीय पारी की शुरुआत करने के लिए तैयार है. देखना होगा कि यह मैच अब कितने ओवर और चलता है. हैदर अली गेंदबाजी की शुरुआत करने आए हैं.

India vs United Arab Emirates LIVE: यूएई 57 रन पर ऑल-आउट

India vs United Arab Emirates LIVE: यूएई 57 रन पर ऑल-आउट. कुलदीप यादव ने आखिरी शिकार भी किया. 13 गेंदों में कुलदीप ने सिर्फ 7 रन दिए हैं और 4 विकेट लिए. शिवम दुबे ने 4 रन देकर लिए 3 विकेट. यूएई के लिए सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज अलीशान शाराफु रहे, जिन्होंने 22 रन बनाए. जबकि कप्तान मो. वसीम ने 19 रन बनाए. भारत को जीतने के लिए 58 रन चाहिए. टीम इंडिया यह कितने ओवर में हासिल करेगी? देखना मजेदार होगा. आखिरी विकेट हैदर अली के रूप में गिरा. एलबीडब्ल्यू की अपील हुई, और यूएई के पास कोई रिव्यू नहीं बचा था. असल में कैच आउट दिया गया.  हैदर ने इस गुगली को डिफेंड करने की कोशिश की, गेंद पैड से टकराकर कीपर के पास गई. 

13.1 ओवर: यूएई 57

यूएई को लगा 9वां झटका. शिवम दुबे की गेंद पर जुनैद सिद्दीकी ने बड़ा शॉर्ट खेलने का प्रयास किया. गेंद ऊंची थी. स्काई मिड-विकेट से पीछे की ओर दौड़े और दोनों हाथों से गेंद को पकड़ने में कामयाब रहे.  ऑफ स्टंप के बाहर फुल लेंथ की गेंद पर सिद्दीकी ने बड़ा शॉट लगाने की कोशिश की. लेकिन पूरी तरह से चूक गए. दुबे ने 10 गेंदों में तीन विकेट लिए. जुनैद सिद्दीकी खाता भी नहीं खोल पाए.
12.4 ओवर: यूएई 55/9

India vs United Arab Emirates LIVE: यूएई को 8वां झटका

शिवम दुबे की गेंद पर ध्रुव पाराशर एलबीडब्ल्यू आउट हुए. दुबे की तरफ से लेंथ डिलवरी. थोड़ी नीची रही. पाराशर ड्राइव करना चाहते थे, लेकिन उछाल की कमी के कारण वह असफल रहे. पिछली बार जैसा बल्ला नहीं चला. मिडिल स्टंप पर लाइन में आकर गेंद मिडिल और लेग स्टंप पर लगी. ध्रुव पाराशर 7 गेंद पर 1 रन बनाकर आउट हुए. 

11.2 ओवर: यूएई 54/8

IND vs UAE LIVE Score: भारत को सातवीं सफलता

अब अक्षर के हाथों सफलता आई. सिमरनजीत सिंह एलबीडब्ल्यू आउट हुए. गुड लेंथ गेंद मिडिल स्टंप की लाइन में. स्वीप का प्रयास था. लेग बिफोर की अपील पर अंपायर ने आउट करार दिया. सिमरनजीत के साथी बल्लेबाज ने उन्हें रिव्यू के लिए मनाया. अल्ट्राएज में दिखा कि गेंद ना तो बल्ले पर लगी और ना ही ग्ल्व्स पर. यूएई ने विकेट के साथ साथ रिव्यू भी गंवाया.

11.2 ओवर: 52/7

India vs United Arab Emirates LIVE: यूएई को छठा झटका

अब शिवम दुबे ने पार्टी ज्वाइन की. शिवम दुबे की गेंद पर आसिफ खान ने सैमसन को कैच थमाया. ऑफ स्टंप के बाहर लेंथ गेंद. उसे थर्ड मैन की दिशा में खेलने का प्रयास था. कनेक्शन सही नहीं हुआ. विकेट के पीछे सैमसन ने कोई ग़लती नहीं की.  आसिफ खान 7 गेंदों में 2 रन बनाकर आउट हुए.
10.3 ओवर: 51/6

India vs United Arab Emirates LIVE: भारत ने रिव्यू गंवाया

भारत ने यहां पर रिव्यू गंवा दिया है. वरुण चक्रवर्ती के कहने पर कप्तान सूर्या रिव्यू के लिए गए थे. लेकिन गेंद लेग स्टंप मिस कर रही थी. थर्ड अंपायर ने नॉट-आउट करार दिया है.

9.2 ओवर: यूएई 50/5

India vs United Arab Emirates LIVE: कुलदीप को तीसरा विकेट

कुलदीप को मिली ओवर की तीसरी सफलता. हर्षित कौशिक बोल्ड हुए. गेंद बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर स्टंप्स पर लगी. फिर से गुगली, ऑफ स्टंप के बाहर. हर्षित ने इसे कवर की दिशा में खेलने का प्रयास किया. बिल्कुल भी पोजिशन में नहीं थे. हर्षित कौशिक 2 रन बनाकर आउट हुए. इसके साथ ही यूएई की आधी टीम 50 के स्कोर पर पवेलियन लौटी.
9.0 ओवर: यूएई 50/5

India vs United Arab Emirates LIVE: यूएई के कप्तान को जाना होगा

कुलदीप ने चार गेंद में झटके दो विकेट, यूएई ने 48 पर गंवाए 4 विकेट. चलिए, यूएई के कप्तान को जाना होगा. कुलदीप यादव की गेंद पर मुहम्मद वसीम एलबीडब्ल्यू आउट हुए. वसीम को स्वीप शॉट बहुत पसंद है. उन्होंने कुलदीप का सामना करने की कोशिश की. असल में सवाल यह है कि क्या गेंद लेग स्टंप की लाइन में थी. वसीम के आगे बढ़ने से भी यही आभास हुआ. रिप्ले में साफ़ दिखा कि गेंद लेग स्टंप के अंदर से अच्छी तरह पिच हुई और लेग स्टंप से टकराई. मुहम्मद वसीम को जाना होगा. वह 22 गेंद में 19 रन बनाकर आउट हुए.


8.4 ओवर:  यूएई 48/4

India vs United Arab Emirates LIVE: भारत को तीसरा विकेट

कुलदीप यादव की फ्लाइटेड गेंद पर प्रहार का प्रयास था. वाइड लॉन्ग ऑन की दिशा में.  सही टाइमिंग नहीं कर पाए.  गिल ने दाईं ओर जाकर गेंद को लपका. राहुल चोपड़ा 7 गेंद में 3 रन बनाकर आउट हुए.
8.1 ओवर: यूएई 47/3

India vs United Arab Emirates LIVE: पहला पावरप्ले पूरा हुआ.

पहला पावरप्ले पूरा हुआ. इस दौरान यूएई ने 41 रन बटोरे हैं. भारत को दो विकेट मिले. यूएई के कप्तान मोहम्मद वसीम अभी भी क्रीज पर हैं. अब स्पिनर आएंगे और देखना दिलचस्प होगा कि यूएई भारतीय स्पिनरों को कैसे खेलते हैं. 

6.0 ओवर: यूएई 41/2

India vs United Arab Emirates LIVE: भारत को मिला दूसरा विकेट

बुमराह की जादुई यॉर्कर के बाद चक्रवर्ती की स्पिन का जादू. वरुण चक्रवर्ती ने भारत को दूसरी सफलता दिलाई है. ऑफ स्टंप के बाहर गुड लेंथ गेंद थी. लेग साइड में प्रहार का प्रयास था. लेकिन पीछे शॉर्ट खेल बैठे. गेंद थोड़ा रुक कर आई. और बल्ले का किनारा लेकर प्वॉइंट की तरफ गई. कुलदीप ने हल्का पीछे होते हुए आसान कैच लपका.
 4.4 ओवर: यूएई 29/2 

IND vs UAE LIVE Score: बुमराह ने दिलाई भारत को पहली सफलता

India vs United Arab Emirates LIVE: बुमराह ने दिलाई भारत को पहली सफलता, जादुई यॉर्कर पर बोल्ड हुए शराफू. ब्लॉक होल में गेंद थी और शराफू के पास कोई जवाब नहीं था इसका. एकदम जड़ में. सीधे ऑफ स्टंप ले उड़ी. आलीशान शराफ़ू ने 17 गेंद में तीन चौके और एक छक्के के दम पर 22 रन बनाए. 
3.4 ओवर: यूएई 26/1

India vs United Arab Emirates LIVE: भारतीय गेंदबाज चौंके

तीसरे ही ओवर से स्पिन है. आलीशान शराफ़ु का शानदार छक्का. यूएई ने एक तरह से भारतीय गेंदबाजों को चौंका दिया है. ओवर की 5वीं गेंद पर कवर के ऊपर से  छक्का जड़ा गया है. यूएई का रन रेट 8.33 का है.
3.0 ओवर: यूएई  25/0

India vs United Arab Emirates LIVE:

आलीशान शराफ़ु ने बुमराह के ओवर की आखिरी गेंद पर स्क्वायर लेग की दिशा में चौका लगाया है. बुमराह के ओवर से 6 रन आए हैं. अभी तक यूएई के बल्लेबाजों ने कोई खराब शॉर्ट नहीं खेला है.
यूएई 2.0 ओवर: 16/0. आलीशान शराफ़ु14 (11) मुहम्मद वसीम 1(1)

India vs United Arab Emirates LIVE: पहला ओवर पूरा

पहला ओवर पूरा हुआ. इस ओवर में अलीशान शराफू ने दो चौके जड़े हैं. पहले ओवर से 10 रन आए हैं. अगला ओवर उम्मीद है कि बुमराह लेकर आएंगे.
यूएई 1.0 ओवर: 10/0. आलीशान शराफ़ु10 (6) मुहम्मद वसीम 0(0)

India vs United Arab Emirates LIVE: हार्दिक करेंगे गेंदबाजी की शुरुआत

भारत के लिए हार्दिक गेंदबाजी की शुरुआत करने आए हैं. यूएई के लिए मुहम्मद वसीम और अलीशान शराफू ने बल्लेबाजी की शुरुआत की है.

IND vs UAE LIVE Score:

बस थोड़ी देर में एक्शन में दिखेंगे भारतीय खिलाडी. टीम इंडिया पहले गेंदबाजी कर रही है. यह देखना मजेदार होगा कि भारत कितनी जल्दी यूएई को समेट देती है.

अफगानिस्तान की प्लेइंग इलेवन: संयुक्त अरब अमीरात प्लेइंग इलेवन: मुहम्मद वसीम (कप्तान), अलीशान शराफू, मुहम्मद जोहैब, राहुल चोपड़ा (डब्ल्यू), आसिफ खान, हर्षित कौशिक, हैदर अली, ध्रुव पाराशर, मुहम्मद रोहिद खान, जुनैद सिद्दीकी, सिमरनजीत सिंह

India vs United Arab Emirates LIVE: भारत प्लेइंग XI ने चौंकाया

India vs United Arab Emirates LIVE:  भारतीय टीम मैनेजमेंट ने अपनी प्लेइंग इलेवन से फैंस को चौंका दिया है. संजू सैमसन, कुलदीप यादव को मौका दिया गया है. जबकि अर्शदीप और हर्षित बाहर हैं. भारत एक तेज गेंदबाज के साथ उतरा है. हार्दिक तेज गेंदबाजी करते हैं, लेकिन वो ऑल-राउंडर हैं.  

भारत प्लेइंग इलेवन: अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती.

India vs United Arab Emirates LIVE: भारत ने जीता टॉस

सिक्का उछला और सूर्यकुमार यादव के पक्ष में गिरा. लगातार 15 अंतरराष्ट्रीय टॉस हारने के बाद भारत ने टॉस जीता है. भारतीय टीम पहले गेंदबाजी करेगी.

India vs United Arab Emirates LIVE: टॉस टाइम

अब अब दो मिनट का समय है,टॉस होने में. भारतीय खिलाड़ी अभ्यास करते हुए दिख रहे हैं. संजू और रिंकू बात कर रहे हैं, लेकिन वह अभ्यास नहीं कर रहे हैं.

India vs United Arab Emirates LIVE: संजू नहीं है मैदान पर?

टॉस होने में अब अधिक समय बचा नहीं है. ताजा तस्वीरों में दिख रहा है कि अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती और शिवम दुबे ने अपने रन-अप को मार्क किया है. जितेश टी दिलीप के साथ कैच का अभ्यास कर रहे हैं. जबकि  संजू सैमसन अभी तक नहीं दिखे हैं. कल के मुकाबले आज गर्मी थोड़ी कम है.

India vs United Arab Emirates LIVE:

पीटीआई की एक रिपोर्ट के अनुसार, संजू सैमसन ने सोमवार को नेट्स में "उतने बेहतर नहीं दिखे" और मंगलवार को अभ्यास नहीं करने का फैसला लिया. उनकी अनुपस्थिति में, जितेश शर्मा ने प्रभावित किया, जिससे इस बात पर संदेह बढ़ गया कि सैमसन आज प्लेइंग इलेवन में शामिल होंगे या नहीं.

India vs United Arab Emirates LIVE:

India vs United Arab Emirates LIVE:

एशिया कप में टीम इंडिया को लीड करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं सूर्यकुमार यादव.

India vs United Arab Emirates LIVE: क्या संजू और कुलदीप को मौका मिलेगा

यूएई के खिलाफ जिस पर सबकी नजरें होंगी, वो है टीम संयोजन. भारत की प्लेइंग XI क्या होगी. क्या संजू सैमसन को मौका मिलेगा. वरुण चक्रवर्ती की जगह पक्की है, ऐसे में कुलदीप क्या संयोजन में फिट बैठ पाएंगे? क्या भारत हर्षित राणा को मौका देगा? यह देखना काफी दिलचस्प होने वाला है. 

मोर्कल ने कुलदीप यादव के बारे में कहा,"मुझे लगता है कि वह एक बेहद पेशेवर खिलाड़ी हैं, उन्होंने अपने करियर में काफी ओवर डाले हैं. उन्हें अच्छी तरह से पता है कि टी20 और व्हाइट-बॉल क्रिकेट के लिए खुद को कैसे तैयार करना है. हम सिर्फ उन्हीं चीजों को नियंत्रित कर सकते हैं, जो हमारे हाथ में हैं." 

भारत ने इस साल की शुरुआत में दुबई में हुए आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी इवेंट के दौरान चार स्पिनर्स का सफलतापूर्वक इस्तेमाल किया था, लेकिन मोर्कल का मानना है कि इस बार हालात एक अलग रणनीति की मांग कर सकते हैं. भारत अभी भी इस बात पर विचार कर रहा है कि यूएई के खिलाफ एशिया कप के अपने पहले मैच के लिए प्लेइंग इलेवन में कितने स्पिनर्स को शामिल किया जाए. 

मोर्ने मोर्कल ने कहा,"हमें फिर से विकेट पर जाकर देखना होगा. मुझे लगता है कि जब चैंपियंस ट्रॉफी खेली गई थी, तब यहां की पिच पर काफी क्रिकेट खेला गया था." उन्होंने कहा, "हम जल्द पिच का मुआयना करेंगे. मुझे लगता है कि मैदान पर काफी घास है. इसलिए पहले मैच से पहले हमें यह अंदाजा हो जाएगा कि कौन सा विकल्प बेहतर होगा, लेकिन फिलहाल योजना के मुताबिक, हम सभी पहलुओं पर विचार कर रहे हैं. मैच के दिन फैसला लिया जाएगा."

IND vs UAE LIVE Score: कैसी रहेगी दुबई की पिच

सबसे अधिक सवाल दुबई की पिच को लेकर हैं. पिच पर थोड़ी घास है. भारत इसी साल यहां फरवरी-मार्च के बीच खेली गई चैंपियंस ट्रॉफी में चार स्पिनर्स के साथ उतरा था. दुबई में 9 मार्च 2025 के बाद से कोई अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला गया है. अब यहां नए क्रिकेट सीजन की शुरुआत हो रही है. ऐसे में तेज गेंदबाजों का दबदबा ज्यादा रह सकता है. यहां खिलाड़ियों को अत्यधिक गर्मी का सामना करना पड़ सकता है. दुबई में बुधवार को अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है. मैच के समय तापमान 36 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है. टॉस जीतने वाली टीम गेंदबाजी चुन सकती है. मैच के दौरान बारिश की आशंका नहीं है.

India vs United Arab Emirates LIVE: दुबई में कैसा है भारत का रिकॉर्ड

भारत एशिया कप 2025 के लीग स्टेज के अपने दो मैच दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में ही खेले हैं. दुबई में टी20 फॉर्मेट में टीम इंडिया का जीत प्रतिशत 55.55 है. भारतीय टीम ने साल 2021 से अब तक यहां सिर्फ 9 मुकाबले खेले, जिसमें 5 जीते, जबकि 4 मुकाबलों में उसे हार का सामना करना पड़ा.  भारत ने इस मैदान पर 24 अक्टूबर 2021 को पहला टी20 मैच खेला था, जिसमें पाकिस्तान के हाथों 10 विकेट से शिकस्त झेली. 31 अक्टूबर को टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के हाथों 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा.

IND vs UAE LIVE: दूसरी बार भिड़ेंगे भारत और यूएई

यह दूसरी बार होगा, जब भारत और यूएई टी20 अंतरराष्ट्रीय में भिड़ेंगे. दोनों देश इससे पहले आखिरी बार 2016 एशिया कप में भिड़े थे. जिसमें यूएई को बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा था. मीरपुर में 3 मार्च 2016 को हुए मुकाबले में यूएई ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर सिर्फ 81 रन बनाए थे. इसके जवाब  में भारतीय टीम ने 10.1 ओवरों में ही जीत दर्ज कर ली थी. दोनों देश एक बार फिर 9 साल बाद भिड़ने को तैयार हैं. यूएई ने इस दौरान प्रगति तो की है, लेकिन इतनी नहीं कि वह भारत जैसी मजबूत टीम को हरा पाए.

India vs United Arab Emirates LIVE:

India vs United Arab Emirates LIVE: नमस्कार स्वागत है आपका एनडीटीवी स्पोर्ट्स के लाइव ब्लॉग पर. बस थोड़ी देर में भारत दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में संयुक्त अरब अमीरात के खिलाफ अपने एशिया कप 2025 अभियान की शुरुआत करेगा. 

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com