रिंकू सिंह के कारनामे के चर्चे हर वर्ग के बीच हो रहे हैं
खास बातें
- सुनील शेट्टी ने बंया की रौंगटे खड़े और आंसू आने की अलग-अलग वजह
- शेरदिल लड़के ने गुजरात को पस्त कर दिया
- रिंकू का कमाल, चौतरफा मच रहा धमाल!
नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) में रविवार को गुजरात टाइटंस और और केकेआर (GT vs KKR) के बीच खेले गए अति रोमांचक मुकाबले में जो कारनामा रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने किया, उसके चर्चे और शोर बहुत दूर-दूर तक हैं. हां यह बात अलग है कि कहीं से प्रतिक्रिया के रूप में आवाज आयी है, तो कहीं से नहीं, लेकिन इसे महसूस सभी ने बहुत ही शिद्दत के साथ किया है. और बॉलीवुड अभिनेता और बिजनेमैस के अलावा कई भूमिका निभाने वाले सुनील शेट्टी से तो इस पारी का इतना असर हुआ कि उनकी आंखों से आंसू हो गए. एक्टर ने केकेआर की जमकर तारीफ करते हुए लिंकडिन पर पोस्ट की स्टोरी में विस्तार से बताया है कि ऐसा क्यों हुआ.