
Ricky Ponting on Glenn Maxwell: ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) ने वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान (Afghanistan) के खिलाफ मैच में शानदार 201 रनों की पारी खेली थी. मैक्सवेल (Maxwell) की धुआंधार पारी ने हर किसी को हैरान कर दिया था. ऑस्ट्रेलियाई विस्फोटक बल्लेबाज ने जिस अंदाज में बल्लेबाजी कर ऑस्ट्रेलियाई टीम को जीत दिलाई थी, उसने विश्व क्रिकेट के कई दिग्गोजों को हैरान कर दिया था. कई पूर्व दिग्गजों ने मैक्सवेल की पारी को ऐतिहासिक करार दिया था. सचिन ने भी सोशल मीडिया मंच पर रिएक्ट कर मैक्सवेल की पारी की तारीफ की थी. वहीं, अब रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting on Maxwell) ने भी मैक्सवेल की इस पारी को कमाल का और अद्भूत करार दिया है. ऑस्ट्रेलियाई पूर्व कप्तान ने आईसीसी से बात करते हुए मैक्सवेल को लेकर अपनी बात कही है.
पोंटिंग ने कहा, ''मैंने काफी क्रिकेट खेला है. लेकिन ऐसा पहले कभी नहीं देखा था और अगर मैं फिर कभी ऐसा कुछ अपने जीवन में देखूंगा तो मुझे बहुत आश्चर्य होगा." पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने आगे कहा" यह सबसे अनोखी चीज थी जो आपने क्रिकेट में शायद कभी देखी हो. हेडिंग्ले में साल 2019 में तीसरा एशेज टेस्ट जीताने के लिए बेन स्टोक्स की वह टेस्ट पारी कुछ ऐसी ही थी जो मैंने पहले कभी नहीं देखी थी और मुझे लगता है कि यह उससे भी आगे निकल गई है".
पोंटिंग ने इसके अलावा ये भी कहा कि, "अफगानिस्तान के खिलाफ मैक्सवेल की यह ऐतिहासिक पारी ऑस्ट्रेलिया के लिए अपना विजयी क्रम जारी रखने के लिए अहम साबित हो सकती है, और उन्हें यह विश्वास देगी कि वो अब यहां से विश्व कप जीत सकते हैं".
बता दें कि अफगानिस्तान के खिलाफ जीत हासिल कर ऑस्ट्रेलियाई टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई है. मैक्सवेल ने अकेले दम पर यह मैच ऑस्ट्रेलिया को जीता दिया था. वर्ल्ड कप के लीग स्टेज में ऑस्ट्रेलियाई टीम आखिरी मैच 11 नवंबर को बांग्लादेश के साथ खेलने वाली है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं