विज्ञापन
This Article is From Dec 10, 2014

मुम्बई इंडियंस के मुख्य कोच बने रिकी पोंटिंग

मुम्बई इंडियंस के मुख्य कोच बने रिकी पोंटिंग
रिकी पोंटिंग की फाइल फोटो
मुम्बई:

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) फ्रेंचाइजी मुम्बई इंडियंस ने बुधवार को ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व कप्तान रिटी पोंटिंग को अपना मुख्य कोच नियुक्त किए जाने की घोषणा की।

क्लब के मुताबिक पोंटिग लीग के आठवें संस्करण के दौरान इस भूमिका में दिखेंगे।

आईपीएल-6 के दौरान पोंटिंग क्लब के कप्तान रहे थे। वह कप्तान के तौर पर हालांकि सफल नहीं हो सके थे।

कोच के तौर पर पोंटिंग भारतीय टीम के पूर्व कोच जॉन राइट का स्थान लेंगे, जिन्हें क्लब ने युवा विकास कार्यक्रम से जोड़ा है। साथ ही राइट सीनियर क्लब टीम को लेकर प्रबंधन के सम्पर्क में रहेंगे।

क्लब के थिंक टैंक में शामिल भारतीय टीम के पूर्व कप्तान अनिल कुम्बले ने कहा, "रिकी पोंटिंग के पास क्रिकेट का अपार अनुभव है। हमें खुशी है कि वह अगले सीजन में हमारे मुख्य कोच के तौर पर काम करेंगे।"

मुम्बई इंडियंस ने 2013 में आईपीएल का खिताब जीता था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
इंडियन प्रीमियर लीग, आईपीएल, रिकी पोंटिंग, मुंबई इंडियंस, IPL, Mumbai Indians, Ricky Ponting
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com