विज्ञापन
This Article is From Feb 04, 2016

आईसीसी में हुए क्रांतिकारी बदलाव : बिग 3 का दबदबा खत्म

आईसीसी में हुए क्रांतिकारी बदलाव :  बिग 3 का दबदबा खत्म
प्रतीकात्मक फोटो
नई दिल्ली: दिलचस्प है कि जिस दिन सुप्रीम कोर्ट ने बीसीसीआई में बदलाव के लिए लोढा कमेटी की सिफारिशों को लागू करने के निर्देश दिए उसी दिन आईसीसी के स्तर पर भी क्रान्तिकारी बदलाव होते नज़र आए। दुबई में हुई ICC बोर्ड की पहली बैठक में कई अहम फैसले लिए गए। इनके मुताबिक अब आईसीसी से बिग 3 का दबदबा खत्म माना जा सकता है।

चेयरमैन का चुनाव सीक्रेट बेलट के जरिए
अब आईसीसी चेयरमैन का चुनाव सीक्रेट बेलट के जरिए किया जाएगा। इसमें क्रिकेट खेलने वाले सभी देशों को चेयरमैन के लिए किसी सदस्य को नामित करने की इजाजत होगी। इससे पहले एन श्रीनिवासन के दौर में बने नियमों के मुताबिक सिर्फ बीसीसीआई, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया या इंग्लिश क्रिकेट बोर्ड को ही इसकी इजाजत थी। नए नियमों के मुताबिक आईसीसी चेयरमैन किसी सदस्य देश के बोर्ड का सदस्य नहीं हो सकता। पहले एन श्रीनिवासन आईसीसी चेयरमैन होने के साथ बीसीसीआई के भी अध्यक्ष थे।

आईसीसी ने executive कमेटी में मौजूदा स्थायी सदस्यता को खत्म कर दिया है। पिछले नियमों के तहत इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और भारत को एक्ज़ीक्यूटिव कमेटी में स्थाई सदस्यता भी हासिल थी।

पारदर्शी तरीके से चलेगा क्रिकेट
आईसीसी चेयरमैन शशांक मनोहर ने कहा हमारी आज की बैठक में सकारात्मक फैसले लिए गए। इन फैसलों से न सिर्फ आईसीसी को बल्कि सदस्य देशों को पारदर्शी तरीके से क्रिकेट चलाने में मदद मिलेगी। इससे क्रिकेट की छवि बेहतर होगी और खेल का स्तर भी सुधरेगा। कोई भी सदस्य देश आईसीसी से बड़ा नहीं हो सकता और इसलिए मैं सभी सदस्य देशों की मदद से सकारात्मक बदलाव के लिए प्रतिबद्ध हूं।"

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आईसीसी, बीसीसीआई, क्रिकेट, लोढा कमेटी, क्रांतिकारी बदलाव, शशांक मनोहर, ICC, Revolutionary Changes, BCCI, Lodha Committee, Shashank Manohar, Cricket
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com