 
                                            - भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में दूसरा टी20 मुकाबला रॉड्रिगेज के विश्व कप शतक के बाद कम चर्चा में रहा
- जेमिमा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नाबाद 127 रन बनाकर भारतीय महिला क्रिकेट में अपनी पहचान और स्टारडम साबित किया
- पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने सात साल पहले जेमिमा को भारत के लिए स्टार खिलाड़ी बनने की भविष्यवाणी की थी
शुक्रवार को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में दूसरा टी20 (Aus vs Ind 2nd T20I) खेला जरूर गया है, लेकिन यह मुकाबला ही वीरवार को वीमेंस विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऐतिहासिक नाबाद शतक बनाने वाली जेमिमा रॉड्रिगेज की चर्चा और चल रही लहर के बीच छिप कर रह गया. इसे जेमिमा की पारी के असर को महसूस किया जा सकता है. आम से लेकर खास तक रॉड्रिगेज की ही बातें कर रहा है. इसी बीच जेमिमा को लेकर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन (Naseer Hussain) की सात साल पहले ट्विटर पर की गई एक बड़ी भविष्यवाणी फिर से सतह पर आ गई. इस पोस्ट के बारे में न केवल फैंस बातें कर रहे हैं, बल्कि यह तूफान सी वायरल भी हो रही है.
It's so humbling to see Nasser Hussain just in shorts throwing down on the streets. Didn't respect him as much when he played, but seems like a genuinely nice human. And what a call this was 7 years ago. https://t.co/gxzeqfjVve
— Vin United (@Iam_vin) October 31, 2025
नासिर की यह पोस्ट साल 2017 में भारत दौरे की है. इसमें पूर्व कप्तान ने की भविष्यवाणी के साथ ही जेमिमा के साथ तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, 'यह नाम याद रखना..जेमिमा रॉड्रिगेज..आज जेमिमा के साथ कुछ थ्रो-डाउन किया. वह भारत के लिए स्टार खिलाड़ी होने जा रही हैं.'
यूं तो जेमिमा टीम इंडिया के लिए काफी समय से खेल रही हैं और वह अपने लिए खासी पहचान बना चुकी थीं, लेकिन यह कहना गलत नहीं होगा कि वीरवार के 134 गेंदों पर नाबाद 127 रनों ने जेमिमा को स्टार नहीं, बल्कि इंडियन वीमेंस क्रिकेट का सुपरस्टार बना दिया. कुल मिलाकर नासिर हुसैन की भविष्यवाणी एकदम सच निकली. वहीं, आप X की खासियत देखिए कि आप कुछ भी बोलते हैं या लिखते हैं, तो वह दशकों बाद ही बाहर आ जाता है.
फैंस इस ट्वीट पर पोस्ट करते बता भी रहे हैं कि यह 8 साल बाद वायरल हो रहा है
This tweet will go viral after some years💪💪
— Abhinav S (@Im_Abhi28) April 19, 2018
हुसैन को अपनी भविष्यवाणी के लिए फैंस से जमकर तारीफ मिल रही है
Well spotted Nass!
— Miral Chheda (@chhedamiral) October 31, 2025
इस प्रदर्शन के बाद भला कौन जेमिन के स्टार रूतबे को नहीं ही स्वीकार करेगा
Correct & she is a star now!😍
— tnwatch (@tnwatch1) October 31, 2025
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
