
आईपीएल की सबसे सफल टीम मुंबई इंडियंस ने अपने परिवार को अब और भी बड़ा कर लिया है. मुंबई इंडियंस के मालिक रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने दो नई टीमों की घोषणा कर दी है. शामिल की गई इन दो टीमों के नाम मुंबई एमिरेट्स और और मुंबई केपटाउन हैं. बता दें कि अब UAE के इंटरनेशनल लीग T20 खेली जाएगी और साउथ अफ्रीका में भी 6 टीमों के बीच एक नई लीग शुरू होने जा रही है.
???? Welcoming @MIEmirates & @MICapeTown into our FA????????LY OF TEAMS! ????
— Mumbai Indians (@mipaltan) August 10, 2022
???? Read more - https://t.co/85uWk804hU#OneFamily #MIemirates #MIcapetown @EmiratesCricket @OfficialCSA
एमआई एमिरेट्स की टीम दुबई में होने वाले इंटरनेशनल लीग टी20 में खेलेगा तो दूसरी टीम एमआई केपटाउन साउथ अफ्रीका में होने वाले टी20 लीग का हिस्सा होगी. आईपील में भले ही इस बार मुंबई इंडियंस की टीम ने चाहे खराब प्रदर्शन किया हो लेकिन इस टीम का फैन बेस बेहद ही मजबूत है और टीम का साथ कभी नहीं छोड़ता . हालांकि साउथ अफ्रीका और यूएई में होने वाली क्रिकेट लीग की बातें काफी दिनों से चल रही हैं लेकिन इन दोनों ही टीमों के नाम पहली बार सामने आए हैं और दोनों ही टीमों के लिए लोगो भी लॉच किए गए हैं.
इस मौके पर रिलायंस इंडस्ट्रीज की डायरेक्टर नीता अंबानी ने कहा कि एमआई एमिरेट्स' और 'एमआई केप टाउन' का स्वागत करते हुए मुझे बहुत खुशी हो रही है, जो हमारे मुंबई इंडियंस वन फैमिली में सबसे नए हैं. हमारे लिए एमआई क्रिकेट के अलावा भी बहुत कुछ है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं