विज्ञापन

SA vs PAK: रीजा हेंड्रिक्स ने चौके-छक्कों के बीच बना दिए कई ऐतिहासिक रिकॉर्ड, बदला अफ्रीका का इतिहास

Reeza Hendricks, South Africa vs Pakistan, 2nd T20I: पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टी20 इंटरनेशनल मुकाबले में अफ्रीकी सलामी बल्लेबाज रीजा हेंड्रिक्स प्रचंड लय में नजर आए. उन्होंने पारी का आगाज करते हुए 63 गेंदों में 117 रनों की विस्फोटक शतकीय पारी खेली. इस दौरान उन्होंने कुछ खास उपलब्धियां भी हासिल की, जो कुछ इस प्रकार है-

SA vs PAK: रीजा हेंड्रिक्स ने चौके-छक्कों के बीच बना दिए कई ऐतिहासिक रिकॉर्ड, बदला अफ्रीका का इतिहास
रीजा हेंड्रिक्स ने शतक जड़ते हुए बनाए कई बड़े रिकॉर्ड

Reeza Hendricks, South Africa vs Pakistan, 2nd T20I: मौजूदा समय में पाकिस्तान की टीम दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर है. जहां दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज जारी है. प्रतिष्ठित सीरीज का दूसरा मुकाबला बीते कल (14 दिसंबर 2024) सेंचुरियन स्थित सुपरस्पोर्ट पार्क में खेला गया. जहां दक्षिण अफ्रीका की टीम सात विकेट के बड़े अंतर से जीत हासिल करने में कामयाब रही. मैच के हीरो अफ्रीकी सलामी बल्लेबाज रीजा हेंड्रिक्स रहे. जिन्होंने लक्ष्य का पीछा करते हुए महज 63 गेंदों में 117 रनों की विस्फोटक शतकीय पारी खेली. जिसके लिए उन्हें 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया. अपनी इस उम्दा पारी के साथ ही हेंड्रिक्स ने कुछ खास उपलब्धियां भी हासिल की, जो कुछ इस प्रकार है- 

रीजा हेंड्रिक्स की नाम जुड़ा खास रिकॉर्ड 

रीजा हेंड्रिक्स दक्षिण अफ्रीका की तरफ से टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में व्यक्तिगत रूप से सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाले संयुक्त रूप से दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं. पहले स्थान पर पूर्व कप्तान फाफ डु प्लेसिस का नाम आता है. जिन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ 119 रन बनाए थे. उनके बाद अब रिचर्ड लेवी और रीजा हेंड्रिक्स संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर आते हैं. इन दोनों ने क्रमशः 117*-117 रन बनाए हैं.

119 - फाफ डु प्लेसिस - बनाम वेस्टइंडीज - जोहान्सबर्ग - 2015
117* - रिचर्ड लेवी - बनाम न्यूजीलैंड - हैमिल्टन - 2012
117 - रीजा हेंड्रिक्स - बनाम पाकिस्तान - सेंचुरियन - 2024
114* - मोर्ने वान विक - बनाम वेस्टइंडीज - डरबन - 2015
109 - रिली रोसो - बनाम बांग्लादेश - सिडनी - 2022

पाकिस्तान के खिलाफ टी20I में शतक जड़ने वाले चौथे बल्लेबाज बने रीजा हेंड्रिक्स

रीजा हेंड्रिक्स पाकिस्तान के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में शतक जड़ने वाले चौथे बल्लेबाज बन गए हैं. उनके अलावा यह खास उपलब्धि फिन एलन, मार्क चैपमैन और लियाम लिविंगस्टोन के नाम दर्ज है.

137 - फिन एलन (न्यूजीलैंड) - डुनेडिन - 2024
117 - रीजा हेंड्रिक्स (दक्षिण अफ्रीका) - सेंचुरियन - 2024
104* - मार्क चैपमैन (न्यूजीलैंड) - रावलपिंडी - 2023
103 - लियाम लिविंगस्टोन (इंग्लैंड) - नॉटिंघम - 2021

रीजा हेंड्रिक्स और रासी वैन डेर डूसन की जोड़ी ने बनाया रिकॉर्ड 

बीते कल रीजा हेंड्रिक्स और रासी वैन डेर डूसन के बीच 157 रन की शतकीय साझेदारी हुई. जिसके बाद यह जोड़ी अफ्रीकी टीम के लिए टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में चौथी सबसे बड़ी साझेदारी करने वाली जोड़ी बन गई है. पहले स्थान पर क्विंटन डी कॉक और डेविड मिलर का नाम आता है. इनके बीच 174 रनों की साझेदारी हुई थी.

174* - क्विंटन डी कॉक और डेविड मिलर - बनाम भारत - गुवाहाटी - 2022
170 - ग्रीम स्मिथ और लूट्स बोसमैन - बनाम इंग्लैंड - सेंचुरियन - 2009
168 - क्विंटन डी कॉक और रिली रोसो - बनाम बांग्लादेश - सिडनी - 2022
157 - रीजा हेंड्रिक्स और रासी वैन डेर डूसन - बनाम पाकिस्तान - सेंचुरियन - 2024
152 - क्विंटन डी कॉक और रीजा हेंड्रिक्स - बनाम वेस्टइंडीज - सेंचुरियन - 2023

यह भी पढ़ें- IND vs AUS 3rd Test: रोहित शर्मा ने 'गाबा'में टॉस जीतकर गेंदबाजी ही क्यों चुनी? वजह कर देगी हैरान
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com