
वर्ल्डकप में 15 फ़रवरी को ऐडिलेड में हुए मैच को रिकॉर्ड 28.8 करोड़ लोगों ने टीवी पर देखा। कहा जा रहा है कि 2011 वर्ल्ड कप के फ़ाइनल के बाद इतने लोगों ने पहली बार भारत और पाकिस्तान के बीच हुए रोमांचक मैच को टेलिविज़न पर देखा जिसमें भारतीय टीम को जीत हासिल हुई।
इसे ज़्यादा से ज़्यादा लोगों तक पहुंचाने के लिए अच्छी मार्केटिंग की गई. यही नहीं इसके लिए ख़ास तौर पर बनाए गए 'मौक़ा मौक़ा' विज्ञापन को भी क़रीब 17 करोड़ लोगों ने टेलीविज़न पर देखा।
स्टार स्पोर्ट्स के आयोजकों ने मैच के दौरान अमिताभ बच्चन को भी पहली बार कॉमेन्ट्री का मौक़ा दिया। विज्ञापनों के ज़रिये इसका खूब प्रचार भी किया गया। वर्ल्ड कप विजेता कप्तान कपिल देव, पूर्व पाकिस्तानी गेंदबाज़ शोएब अख्तर, पूर्व भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ और पूर्व टेस्ट क्रिकेटर संजय मांजरेकर के कॉमेन्ट्री टीम में होने से मैच की दिलचस्प अंदाज़ में क्रिकेट फ़ैन्स तक पहुंचता रहा। इन सबके साथ भारत की जीत भारतीय फ़ैन्स के लिए सोने पे सुहागा साबित हुई।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं