RCB vs SRH Highlights IPL 2024: ट्रेविस हेड के आक्रामक शतक और कप्तान पैट कमिंस के उम्दा प्रदर्शन के दम पर सनराइजर्स हैदराबाद ने सोमवार को इंडियन प्रीमियर लीग के मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को 25 रन से हरा दिया. हेड के पहले टी20 शतक के अलावा हेनरिच क्लासेन ने ताबड़तोड़ 67 रन बनाये जिसकी मदद से सनराइजर्स ने टूर्नामेंट के इतिहास का रिकॉर्ड स्कोर जड़ते हुए तीन विकेट पर 287 रन बनाये . सनराइजर्स ने इसी सत्र में 27 मार्च को मुंबई इंडियंस के खिलाफ तीन विकेट पर 277 रन बनाकर रिकॉर्ड अपने नाम किया था और आज अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया. जवाब में आरसीबी की टीम सात विकेट पर 262 रन ही बना सकी. कमिंस ने 43 रन देकर बेजान पिच पर तीन विकेट लिये. इस आईपीएल मैच में 40 ओवरों में 549 रन बने जो एक रिकॉर्ड है.
कप्तान फाफ डु प्लेसी और दिनेश कार्तिक ने आरसीबी को चमत्कारिक जीत दिलाने की कोशिश की लेकिन नाकाम रहे . डु प्लेसी ने 28 गेंद में सात चौकों और चार छक्कों की मदद से 62 रन बनाये जबकि कार्तिक ने 35 गेंद में 83 रन बना डाले जिसमें पांच चौके और सात छक्के शामिल थे. डु प्लेसी और विराट कोहली ने तेज शुरूआत करते हुए सिर्फ 3.5 ओवर में 50 रन जोड़ लिये. सनराइजर्स ने 50 रन 4 . 3 ओवर में बनाये थे. फाफ और कोहली ने पावरप्ले में 79 रन बनाये और 6.2 ओवर में स्कोर 80 रन था. इसके बाद लेग स्पिनर मयंक मार्कंडेय ने कोहली का कीमती विकेट लेकर मैच की तस्वीर बदल दी.
मार्कंडेय को स्लॉग स्वीप खेलने के प्रयास में कोहली चूके और गेंद स्टम्प पर जा लगी. उसके बाद आरसीबी ने 41 रन के भीतर चार विकेट गंवा दिये. चौथा विकेट डु प्लेसी के रूप में गिरा जिन्होंने कमिंस को लगातार चौका छक्का लगाया लेकिन विकेट के पीछे क्लासेन को कैच दे बैठे. इसी ओवर में कमिंस ने सौरव चौहान (0) को भी आउट किया. कार्तिक और महिपाल लोमरोर (19) ने मार्कंडेय के आखिरी ओवर में 25 रन बनाये और छठे विकेट के लिये 29 गेंद में 59 रन जोड़े, लेकिन लक्ष्य इतना बड़ा था कि हर प्रयास छोटा पड़ गया.
इससे पहले ट्रेविस ने आरसीबी को शानदार शुरूआत देते हुए 41 गेंद में 102 रन बनाये जिसमें नौ चौके और आठ छक्के शामिल थे. इससे पहले आरसीबी ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया. आस्ट्रेलिया के बल्लेबाज हेड ने अभिषेक शर्मा के साथ 49 गेंद में 108 रन की साझेदारी की. शर्मा ने 22 गेंद में 34 रन बनाये . इसके बाद हेड और हेनरिच क्लासेन ने 26 गेंद में 57 रन की साझेदारी की. क्लासेन ने 31 गेंद में 67 रन बनाये जिसमें दो चौके और सात छक्के शामिल थे. हेड ने आरसीबी के तेज गेंदबाजों रीसे टॉपली और ग्लेन मैक्सवेल की जगह उतरे लॉकी फर्ग्युसन की जमकर धुनाई की.
आरसीबी के लिये पदार्पण कर रहे फर्ग्युसन ने पहले ही ओवर में 18 रन दे डाले. उनकी पहली गेंद पर हेड ने स्क्वेयर लेग के ऊपर से छक्का लगाया. अगली गेंद उन्होंने शॉर्ट डाली लेकिन हेड ने मिड आन पर छक्का लगा दिया. इस बीच शर्मा को टॉपली ने स्कवेयर लेग पर फर्ग्युसन के हाथों लपकवाया. इसके बाद हेड और क्लासेन ने चौकों छक्को की बरसात करके तेजी से रन बनाये .हेड ने तेज गेंदबाज विजयकुमार विशाख को चौका जड़कर अपना शतक पूरा किया. वह हालांकि फर्ग्युसन की गेंद पर मिड आफ में फाफ डु प्लेसी को कैच देकर पवेलियन लौटे.
इसके बावजूद रनगति कम नहीं हुई. क्लासेन ने 23 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया. उन्होंने बायें हाथ के आफ स्पिनर महिपाल लोमरोर के एकमात्र ओवर में 18 रन निकाले. क्लासेन को विशाख ने फर्ग्युसन के हाथों लपकवाया. इसके बाद एडेन माक्ररम और अब्दुल समद ने मिलकर 277 रन का रिकॉर्ड तोड़ा. समद ने सिर्फ दस गेंद में तीन छक्कों और चार चौकों की मदद से 37 रन बनाये जबकि माक्ररम 17 गेंद में 32 रन बनाकर नाबाद रहे. दोनों ने चौथे विकेट की अटूट साझेदारी में 56 रन जोड़े.
RCB vs SRH Live Score, IPL 2024:
हैदराबाद ने आरसीबी को 25 रनों से हराया
RCB vs SRH Live Score, IPL 2024: झटका
आरसीबी को लगा सातवां झटका, दिनेश कार्तिक 83 रन बनाकर पवेलियन लौटे
RCB vs SRH Live Score, IPL 2024:
दिनेश कार्तिक का हरफनमौला अंदाज़ में बल्लेबाज़ी करना टीम के लिए अच्छा संकेत है लेकिन उनकी इस पारी की बदौलत भी RCB हार को नहीं टाल पायेगी.
RCB vs SRH Live Score, IPL 2024:
दिनेश कार्तिक का अर्धशतक, आरसीबी ने पार किया 200 रनों का आकड़ा
RR vs GT LIVE Score, IPL 2024: झटका
आरसीबी को लगा छठा झटका, महिपाल लोमरोर 19 रन बनाकर आउट
RCB vs SRH Live Score, IPL 2024:
आरसीबी के लिए अब जीत की उम्मीद न के बराबर है लेकिन दिनेश कार्तिक और लोमरोर लगातार टीम के लिए रन जुटाने में लगे हैं.
RCB vs SRH Live Score, IPL 2024: झटका
आरसीबी को लगा पांचवा झटका, सौरभ शून्य पर आउट
RCB vs SRH Live Score, IPL 2024: फैफ भी गए
9.3 कप्तान फैफ डु प्लेसी 62 रन बनाकर आउट, आरसीबी का चौथा विकेट गिरा..कप्तान कमिंस को विकेट मिल..एक स्लोअर बाउंसर..पुल करने की कोशिश..लेकिन बल्ले का का बाहरी किनारा लेकर गेंद विकेटकीपर के हाथों में...28 गेंदों पर 62 रन.
RCB vs SRH Live Score: पाटीदार गए
8.6: पाटीदार भी आउट.. एक और नाकामी रजत के हिस्से में...मौका था प्रभावित करने का..गंवा दिया..डीप मिडविकेट के ऊपर से मारने की कोशिश..बाउंड्री पर लपके गए मारकंडे के खिलाफ, लेग स्पिनर को दूसरा विकेट 5 गेंदों पर 9 रन
RCB vs SRH Live Score: आरसीबी को दुर्भाग्यपूर्ण झटका
7.6: विल जैक्स रन आउट होकर लौटे, उनाडकट की गेंद पर प्लेसी का प्रचंड शॉट, लेकिन यह फॉलो-थ्रू में रोकने की कोशिश करने वाले उनाडकट के हाथ से लगकर स्टंप में जा समाया...नॉन-स्ट्राइकर विल जैक्स क्रीज से बाहर पाए गए..7 रन बनाकर आउट
RCB vs SRH Live Score, IPL 2024: झटका
आरसीबी को लगा पहला झटका, कोहली 42 रन बनाकर पवेलियन लौटे
RCB vs SRH Live Score, IPL 2024:
आरसीबी के दोनों ओपनर विराट कोहली और फाफ डु प्लेसिस की आतिशी बल्लेबाज़ी ने समां बांध दिया है और दोनों ही बल्लेबाज़ अपने अर्धशतक के करीब हैं.
RCB vs SRH Live Score, IPL 2024:
आरसीबी ने फाफ और विराट की ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी की बदौलत 3.5 ओवर में ही 50 रन का आकड़ा पार कर लिया है.
RCB vs SRH Live Score, IPL 2024:
हैदराबाद के 288 रनों के लक्ष्य के खिलाफ विराट कोहली और फाफ डु प्लेसिस ने धुआंधार बल्लेबाज़ी शुरू कर दी है और आरसीबी फैंस की पूरी उम्मीदें इन्ही दो ओपनर्स पर टिकी भी हैं.
आरसीबी 39/0 (3 ओवर)
RCB vs SRH Live Score, IPL 2024:
जीत के लिए 288 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही है आरसीबी.
🚨 𝗧𝗵𝗲 𝗥𝗲𝗰𝗼𝗿𝗱 𝗶𝘀 𝗯𝗿𝗼𝗸𝗲𝗻 𝗮𝗴𝗮𝗶𝗻 🚨@SunRisers continue to hold the record for the highest total in IPL history 🧡🔥
— IndianPremierLeague (@IPL) April 15, 2024
2⃣8⃣7⃣/3⃣#TATAIPL | #RCBvSRH pic.twitter.com/5VOG8PGB6X
RCB vs SRH Live Score, IPL 2024:
Abdul Samad in the house now 😎
— IndianPremierLeague (@IPL) April 15, 2024
Flurry of sixes at the Chinnaswamy 💥
Watch the match LIVE on @JioCinema and @StarSportsIndia 💻📱#TATAIPL | #RCBvSRH pic.twitter.com/eWFCtZ5Usq
RCB vs SRH Live Score, IPL 2024:
हैदराबाद ने रचा इतिहास, आरसीबी को जीत के लिए दिया 288 रनों का लक्ष्य.
RCB vs SRH Live Score, IPL 2024:
RCB के खिलाफ SRH ने बनाया आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा टोटल
RCB vs SRH Live Score, IPL 2024:
टॉस जीतकर गेंदबाज़ी चुनने का फैसला आरसीबी के लिए बहुत ही उल्टा साबित हुआ, हैदराबाद के दोनों ही ओपनर अभिषेक शर्मा और ट्रैविस हेड ने शानदार शुरूआत ही और ट्रैविस हेड ने अपना शतक भी पूरा किया और उनके बाद क्लासेन की अर्धशतकीय पारी की बदौलत SRH ने 250 रनों का आकड़ा पार कर लिया है.
हैदराबाद 266/3 (19 ओवर)
RCB vs SRH Live Score, IPL 2024: झटका
SRH को लगा तीसरा झटका, हेनरिक क्लासेन 67 रन बनाकर आउट
500 sixes into the season already! 💥
— IndianPremierLeague (@IPL) April 15, 2024
Heinrich Klaasen and @SunRisers have set their eyes set on a mighty first-innings total!
Watch the match LIVE on @JioCinema and @StarSportsIndia 💻📱#TATAIPL | #RCBvSRH pic.twitter.com/zO3x7xoG6F
RCB vs SRH Live Score, IPL 2024:
ट्रैविस हेड के शतक के बाद हेनरिक क्लासेन का अर्धशतक, RCB की गेंदबाज़ी फिकी
𝗠𝗮𝗶𝗱𝗲𝗻 𝗜𝗣𝗟 𝗛𝘂𝗻𝗱𝗿𝗲𝗱!
— IndianPremierLeague (@IPL) April 15, 2024
A century off just 39 deliveries for Travis Head 🔥🔥
4th Fastest in IPL history!
Follow the Match ▶️ https://t.co/OOJP7G9bLr#TATAIPL | #RCBvSRH pic.twitter.com/25mCG5fp4C
RCB vs SRH Live Score, IPL 2024: झटका
SRH को लगा दूसरा झटका, ट्रैविस हेड 102 रन बनाकर पवेलियन लौटे.
हैदराबाद 170/2 (13 ओवर)
RCB vs SRH Live Score, IPL 2024:
ट्रैविस हेड ने 39 गेंदों में ठोका तूफानी शतक, आरसीबी के खिलाफ हैदराबाद ने हेड की धुआंधार बल्लेबाज़ी की बदौलत 12 ओवर में ही 150 रनों का आकड़ा पार कर लिया है.
हैदराबाद 158/1 (12 ओवर)
RCB vs SRH Live Score, IPL 2024:
ट्रैविस हेड ने 39 गेंदों में ठोका तूफानी शतक
RCB vs SRH Live Score, IPL 2024:
हैदराबाद को अभिषेक शर्मा के रूप में पहला झटका लगने के बाद क्लासेन क्रीज़ पर आये है, हैदराबाद ने उन्हें रनों की गति को बरकरार रखने के लिए उन्हें ऊपर भेजा है.
हैदराबाद 141/1 (10.5 ओवर)
RCB vs SRH Live Score, IPL 2024: झटका
SRH को लगा पहला झटका, अभिषेक शर्मा 34 रन बनाकर पवेलियन लौटे
RCB vs SRH Live Score, IPL 2024:
आरसीबी के खिलाफ हैदराबाद के दोनों ओपनिंग बल्लेबाज़ ट्रैविस हेड और अभिषेक शर्मा की ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी ने मैदान में रोमांच तो बढ़ा दिया है, लेकिन आरसीबी के सामने इन्हें आउट करने का कोई विकल्प नहीं दिख रहा है.
हैदराबाद 108/0 (8 ओवर)
RCB vs SRH Live Score, IPL 2024:
बेंगलुरु के खिलाफ ट्रैविस हेड की 20 गेंदों में तूफानी अर्धशतक की बदौलत हैदराबाद ने पॉवरप्ले में 76 रन बना डाले.
हैदराबाद 76/0 (6 ओवर)
ट्रैविस हेड के फ्लिक के द्वारा गेंद को बॉउंड्री लाइन के बहार भेजना एक एक अद्भुत शॉट था, अभिषेक और ट्रैविस हेड की धुआंधार बल्लेबाज़ी की बदौलत 5 ओवर में ही हैदराबाद ने 56 रन बना लिए हैं.
हैदराबाद 57/0 (5.1 ओवर)
RCB vs SRH Live Score, IPL 2024:
ट्रैविस हेड और अभिषेक शर्मा की धुआंधार बल्लेबाज़ी, RCB को विकेट की तलाश
हैदराबाद 44/0 (4.1 ओवर)
RCB vs SRH Live Score, IPL 2024:
हैदराबाद के दोनों ओपनिंग बल्लेबाज़ अभिषेक शर्मा और ट्रैविस हेड ने धुआंधार बल्लेबाज़ी के साथ शुरूआत की है.
हैदराबाद 27/0 (2 ओवर)
RCB vs SRH Live Score, IPL 2024:
जिस तरह से हम आगे बढ़े हैं, उससे कुछ शानदार जीतें हासिल हुई हैं. टी20 क्रिकेट में हर मैच नहीं जीता जा सकता. हम पिछले गेम की तरह उसी टीम के साथ उतरेंगे. आप यहां चिन्नास्वामी में कभी नहीं जानते, (कभी-कभी) 240 बराबर होता है - पैट कमिंस
🚨 Toss Update 🚨
— IndianPremierLeague (@IPL) April 15, 2024
Royal Challengers Bengaluru have elected to bowl against Sunrisers Hyderabad.
Follow the Match ▶️ https://t.co/OOJP7G9bLr#TATAIPL | #RCBvSRH pic.twitter.com/sJyCNEU0Lx
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (प्लेइंग इलेवन): विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विल जैक, रजत पाटीदार, सौरव चौहान, दिनेश कार्तिक (डब्ल्यू), महिपाल लोमरोर, विजयकुमार विशक, रीस टॉपले, लॉकी फर्ग्यूसन, यश दयाल
सनराइजर्स हैदराबाद (प्लेइंग इलेवन): ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, एडेन मार्कराम, नितीश रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (डब्ल्यू), अब्दुल समद, शाहबाज़ अहमद, पैट कमिंस (सी), भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनादकट, टी नटराजन