
खेली जा रही इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) में राजस्थान रॉयल्स की पिछले कुछ मैचों में प्वाइंट्स टेबल में खुद को ऊपर उठाने की कोशिश लगातार नाकाम हो रही है. बेंगलुरु के खिलाफ खेले मैच से पहले तक उसे 8 मैचों में 2 में जीत और 6 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा. राजस्थानी प्वाइंट्स टेबल में आठवें नंबर पर हैं. उससे नीचे सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स ही है, लेकिन इस टीम ने बहुत ही पावरफुल रिकॉर्ड अपने नाम किया है. और यह है पावर-प्ले यानी शुरुआती 6 मैचों में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने का. बेंगलुरु के खिलाफ मैच के पावर-प्ले तक राजस्थानी टूर्नामेंट में शुरुआती छह ओवरों में 37 छक्के जड़ चुके हैं. चलिए इस मामले में बाकी टीम में कहां खड़ी हैं और इन टीमों ने अभी तक कितने छक्के लगाई हैं.
छक्के टीम
37 राजस्थान
29 कोलकाता
26 मुंबई
25 पंजाब
23 लखनऊ
21 आरसीबी
17 गुजरात
15 दिल्ली
बेंगलुरु ने दिया था इतने रनों का टारगेट
वैसे बेंगलुरु से मुकाबले की बात करें, तो चिन्नास्वामी स्टेडियम में आरसीबी ने पहले बैटिंग का न्योता पाने के बाद शानदार शुरुआत दी. उसके ओपनरों फिल सॉल्ट (26) और विराट कोहली (70) ने 6.4 ओवरों में ही 61 रन जोड़ दिए. इसके बाद देवदत्त पडिक्कल (50 रन) ने स्कोर को गति प्रदान की. वहीं, टिम डेविड (23) और जितेश शर्मा (नाबाद 20 रन) 20 ओवरों में 5 विकेट पर 205 रन बनाए. राजस्थान के लिए संदीप शर्मा 2 विकेट चटकाए.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं