
Royal Challengers Bengaluru vs Kolkata Knight Riders: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) करीब नौ दिन के ब्रेक के बाद शुरू हो रही है. आज होम ग्राउंड पर आरसीबी की टक्कर केकेआर (RCB vs KKR) से होनी है, लेकिन बेंगलुरु के मौसम ने चिंता पैदा कर दी है. और बारिश की मार इस मुकाबले पर पड़ सकती है. बारिश के कारण टॉस में पहले से ही देरी हो गई है. और इस परिदृश्य ने आरसीबी के चाहने वालों को चिंतित कर दिया है क्योंकि केकेआर के खिलाफ जीत आरसीबी को प्लेऑफ राउंड का टिकट सुनिश्चित कर देगी. बहरहाल, आप जान लीजिए कि अगर मैच रद्द हो जाता है, तो इसका आरसीबी के आसार पर कितना असर पड़ेगा.
RCB vs KKR: अगर बारिश से रदद् होता है मैच, तो इस तरह बदल जाएगा आरसीबी का प्ले-ऑफ का गणित
अगर मैच रद्द हो जाता है, तो आरसीबी को इससे एक अंक मिलेगा और उसके 12 मैचों से 17 अंक हो जाएंगे. इससे आरसीबी प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच जाएगा, लेकिन शीर्ष पायदान प्ले-ऑफ के लिए क्वालीफाई की गारंटी बिल्कुल भी नहीं है. इसके बाद बेंगलुरु को बचे हुए दो मैचों से एक में जीत हासिल करनी होगी.
इस वजह से आरसीबी है फायदे में
आरसीबी को अपने अगले बाकी दोनों मैच लखनऊ और चेन्नई के खिलाफ खेलने हैं. बाकी टीमों के मुकाबले आरसीबी को ज्यादा फायदा है क्योंकि तीसरे, चौथे और पांचवें नंबर पर काबिज क्रमश: पंजाब, मुंबई और दिल्ली को एक-दूसरे के खिलाफ खेलना होगा. तीनों ही टीमें खासी मजबूत हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं