
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) आज केकेआर के खिलाफ खेले जाने वाले एलिमिनेटर मुकाबले के लिए बहुत ही ज्यादा रोमांचित हैं, लेकिन उनका मानना है कि ‘क्वालीफायर्स और एलिमिनेटर्स'जैसे शब्द अधिक दबाव बनाने के लिये गढ़े गये हैं. विराट ने कहा कि उन्हें पूरा भरोसा है कि उनकी टीम अगले दो मैच जीतकर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) फाइनल में पहुंचने में सफल रहेगी.
आरसीबी लीग चरण में दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बाद तीसरे स्थान पर रहा और वह सोमवार को एलिमिनेटर में कोलकाता नाइट राइडर्स का सामना करेगा. कोहली ने स्टार स्पोर्ट्स के कार्यक्रम ‘इनसाइड आरसीबी' में कहा, 'हमें अपनी टीम पर बहुत विश्वास है. यदि हम शीर्ष दो में जगह नहीं बना पाये तो हमें फाइनल में पहुंचने के लिये दो मैच और जीतने होंगे. हम इसके लिये पूरी तरह से तैयार हैं.'
ये भी पढ़ें
DC vs CSK Qualifier 1: ऋषभ पंत ने एक हाथ से जड़ा छक्का, तो झूम उठा सोशल मीडिया'
Iआईसीसी ने किया साफ, अगर कोई खिलाड़ी टी20 विश्व कप में Covid-19 पॉजिटिव निकला, तो क्या निर्णय होगा
IPL 2021: सहवाग का मुंबई को सुझाव, अगले साल मेगा नीलामी में इन 3 खिलाड़ियों को रिटेन करें
T20 World Cup: जयवर्द्धने की सलाह पर श्रीलंका ने किए विश्व कप टीम में 3 बदलाव, फाइनल 15 नाम घोषित
उन्होंने कहा, ‘आप हर तरह की संभावनाओं के लिए तैयारी करते हैं और जिस तरह से मैं इसे देखता हूं, क्वालीफायर्स और एलिमिनेटर्स केवल शब्द हैं जो इन मैचों में अधिक दबाव बनाने के लिये गढ़े गये हैं.' कोहली ने कहा, ‘जब आप क्रिकेट खेलते हैं, तो फिर जीत हासिल करते हो या फिर आपको हार मिलती है. इसलिए जब आपके पास दो विकल्प (जीत और हार) हों तो फिर मानसिकता नकारात्मक के पक्ष में जा सकती है.'
VIDEO: कौन बनेगा T20 लीग का चैंपियन, किसकी दावेदारी है सबसे मज़बूत
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं