विज्ञापन
This Article is From Apr 04, 2017

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के हीरो रहे 'सर' रवींद्र जडेजा और स्टीव स्मिथ यहां भी चुने गए बेस्ट क्रिकेटर...

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के हीरो रहे 'सर' रवींद्र जडेजा और स्टीव स्मिथ यहां भी चुने गए बेस्ट क्रिकेटर...
रवींद्र जडेजा ने पूरे सीजन गेंद और बल्ले दोनों से कमाल दिखाया (फाइल फोट)
नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज में टीम इंडिया की ओर से अगर कोई गेंदबाज सबसे अधिक घातक साबित हुआ, तो वह थे साथियों के बीच 'सर' के नाम से चर्चित रवींद्र जडेजा. जडेजा ने इस सीरीज में कंगारुओं को जमकर नचाया था. सीरीज में 25 विकेट चटकाने वाले जडेजा को मैन ऑफ द सीरीज भी चुना गया. अब उन्हें एक पोल में बेस्ट क्रिकेटर चुना गया है. इंग्लैंड के हसीब हमीद को बेस्ट डेब्यू क्रिकेटर चुना गया है, वहीं तेज गेंदबाज उमेश यादव भी इसमें जगह बनाने में कामयाब रहे हैं. जानिए और किस खिलाड़ी को मिला इनाम...

ईएसपीएनक्रिकइंफो के एक पोल में रवींद्र जडेजा को भारत के घरेलू सत्र का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया है. पिछले साल सितंबर से मार्च के बीच घरेलू सत्र में भारत ने 13 टेस्ट खेले, जिसमें जडेजा ने गेंद से 22.83 के औसत से विकेट चटकाए. उन्होंने इसके साथ ही 42.76 के औसत से रन भी बनाए. ईएसपीएनक्रिकइंफो के 20500 से अधिक पाठकों के 65 प्रतिशत मत जडेजा के पक्ष में गए.

विशेषज्ञ पैनल के 10 सदस्यों में से छह ने जडेजा को वोट दिया. पैनल के सदस्यों में भारत के पूर्व टेस्ट क्रिकेटर संजय मांजरेकर, अजित अगरकर और आकाश चोपड़ा शामिल थे. क्रिकेट वेबसाइट के पोल में पाठकों और विशेषज्ञों ने अलग अलग वोटिंग की.

स्मिथ और उमेश यादव भी शामिल...
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में 17 विकेट लेने वाले टीम इंडिया के तेज गेंदबाज उमेश यादव को सत्र का सर्वश्रेष्ठ सहयोगी खिलाड़ी चुना गया. इंग्लैंड के हसीब हमीद को सत्र में डेब्यू करने वाला सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का बेंगलुरू में खेला गया दूसरा टेस्ट सत्र का सर्वश्रेष्ठ टेस्ट चुना गया और ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ सत्र के सर्वश्रेष्ठ मेहमान खिलाड़ी बने.

विशेषज्ञों के पैनल के सभी 10 सदस्यों ने स्मिथ के पक्ष में वोट किया जबकि 17900 से अधिक पाठकों के 92 प्रतिशत वोट स्मिथ को मिले. सत्र की सर्वश्रेष्ठ पारी और सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन पर पाठकों और विशेषज्ञों के पैनल के बीच मतभेद रहे. पाठकों ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रांची में पुजारा की 202 रन की मैराथन पारी को सर्वश्रेष्ठ पारी चुना जबकि पैनल ने पुणे की टर्निंग पिच पर स्मिथ की 109 रन की पारी को सर्वश्रेष्ठ आंका.

सत्र की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी के लिए पैनल ने नाथन लियोन का चयन किया. आस्ट्रेलिया के इस आफ स्पिनर ने बंेगलुरू में पहली पारी में 50 रन देकर आठ विकेट चटकाए थे. पोल में हिस्सा लेने वाले 19500 से अधिक दर्शकों में से अधिकांश ने सत्र की सर्वश्रेष्ठ गंेदबाजी के लिए जडेजा के इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई में 48 रन पर सात विकेट का चयन किया.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में 17 विकेट लेने वाले टीम इंडिया के तेज गेंदबाज उमेश यादव को सत्र का सर्वश्रेष्ठ सहयोगी खिलाड़ी चुना गया. इंग्लैंड के हसीब हमीद को सत्र में डेब्यू करने वाला सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का बेंगलुरू में खेला गया दूसरा टेस्ट सत्र का सर्वश्रेष्ठ टेस्ट चुना गया और ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ सत्र के सर्वश्रेष्ठ मेहमान खिलाड़ी बने.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
आधी रात को जागा देश...जब टी20 विश्वकप पर भारत ने किया कब्जा; हर किसी ने मनाया जीत का जश्न
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के हीरो रहे 'सर' रवींद्र जडेजा और स्टीव स्मिथ यहां भी चुने गए बेस्ट क्रिकेटर...
RR vs MI, IPL 2020: राजस्थान ने मुंबई को 8 विकेट से पीटा, बेन स्टोक्स का नाबाद शतक
Next Article
RR vs MI, IPL 2020: राजस्थान ने मुंबई को 8 विकेट से पीटा, बेन स्टोक्स का नाबाद शतक
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com