विज्ञापन
This Article is From Sep 17, 2013

आईसीसी रैंकिंग : रविंदर जडेजा शीर्ष पर, विराट कोहली चौथे स्थान पर

आईसीसी रैंकिंग : रविंदर जडेजा शीर्ष पर, विराट कोहली चौथे स्थान पर
रविंद्र जडेजा का फाइल फोटो
दुबई: रविंदर जडेजा आईसीसी की ताजा एकदिवसीय रैंकिंग में गेंदबाजों की सूची में संयुक्त रूप से शीर्ष पर बने हुए हैं, जबकि विराट कोहली बल्लेबाजों की सूची में चौथे स्थान पर हैं।

कोहली भारतीय बल्लेबाजों में सबसे ऊपर हैं। कप्तान महेंद्र सिंह धोनी पहले की तरह की सातवें स्थान पर बने हुए है। उनके बाद सुरेश रैना का नंबर आता है, जो 16वें स्थान पर हैं। गेंदबाजों की सूची में आर अश्विन और भुवनेश्वर कुमार क्रमश: 18वें और 20वें स्थान पर हैं। वेस्टइंडीज के सुनील नारायण और जडेजा संयुक्त रूप से शीर्ष पर हैं। जडेजा हालांकि ऑलराउंडरों की सूची में एक पायदान नीचे चौथे स्थान पर खिसक गए हैं।

ताजा रैंकिंग ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की एकदिवसीय शृंखला समाप्त होने के बाद जारी की गई। ऑस्ट्रेलिया ने रोस बाउल में पांचवें और आखिरी वनडे में 49 रन से जीत दर्ज करके यह शृंखला 2-1 से जीती। ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिशेल जॉनसन ने पांच विकेट लिए और वह अक्तूबर 2011 के बाद पहली बार शीर्ष दस में जगह बनाने में सफल रहे हैं।

जॉनसन दसवें स्थान पर हैं। बायर रैनकिन ने 21 पायदान की लंबी छलांग लगाई है और वह 25वें स्थान पर पहुंच गए हैं। जॉर्ज डाक्रेल पांच पायदान उपर 34वें, माजिद हक छह पायदान ऊपर 56वें, केविन ओ ब्रायन तीन पायदान ऊपर 63वें और रवि बोपारा नौ पायदान ऊपर 66वें स्थान पर पहुंच गए हैं।

वाटसन ने शृंखला में तीन विकेट भी लिए जिससे वह ऑलराउंडरों की सूची में दो पायदान आगे तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। ऑलराउंडरों की सूची में मोहम्मद हफीज शीर्ष पर जबकि शाकिब अल हसन दूसरे स्थान पर हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
रविंद्र जडेजा, विराट कोहली, आईसीसी टेस्ट रैंकिंग, Ravindra Jadeja, Virat Kohli, ICC Rankings