विज्ञापन

Ravindra Jadeja: आज रवींद्र जडेजा क्रिकेटर नहीं बल्कि यहां गन लेकर होते तैनात, पिता से सुननी पड़ती थी डांट

Ravindra Jadeja: आज रवींद्र जडेजा क्रिकेटर नहीं बल्कि यहां गन लेकर होते तैनात, पिता से सुननी पड़ती थी डांट

Ravindra Jadeja: आज रवींद्र जडेजा क्रिकेटर नहीं बल्कि यहां गन लेकर होते तैनात, पिता से सुननी पड़ती थी डांट
Ravindra Jadeja
  • रवींद्र जडेजा ने लॉर्ड्स टेस्ट में टीम इंडिया की हार के बावजूद मैदान पर अपने जज्बे की व्यापक सराहना प्राप्त की है.
  • जडेजा ने एक पॉडकास्ट में खुलासा किया कि उनके पिता अनिरुधसिंह जडेजा चाहते थे कि वह क्रिकेटर न बनकर सेना में जाएं.
  • जडेजा के पिता को क्रिकेट में कोई रुचि नहीं थी और उन्होंने जडेजा को क्रिकेट खेलने से मना किया था.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

Ravindra Jadeja: लॉर्ड्स टेस्ट में जरुर टीम इंडिया को शिकस्त का सामना करना पड़ा है. मगर ऑलराउंडर खिलाड़ी रवींद्र जडेजा ने मैदान में जिस तरह से जज्बा दिखाया. उसकी हर कोई सराहना कर रहा है. मगर आपको पता है अगर जडेजा के पिता अनिरुधसिंह जडेजा की चलती तो वह आज क्रिकेटर नहीं बल्कि एक फौजी होते. जी हां, यह हम नहीं बल्कि जडेजा ने खुद रविचंद्रन अश्विन के साथ एक पॉडकास्ट में इस बात का खुलासा किया था. उस दौरान उन्होंने बताया था कि कैसे उन्हें क्रिकेट खेलने पर उनके पिता की तरफ से डांट सुननी पड़ती थी.

36 वर्षीय जडेजा ने उस बताया था, 'पापा को बिल्कुल ही क्रिकेट का इंटरेस्ट नहीं था. उन्होंने बोला तूने अगर ग्राउंड का नाम भी लिया ना तो तुझे एक रूम में बंद करके रख दूंगा. उनका ध्यान हमेशा से मुझपर यही रहा कि वह मुझे आर्मी में भेजना चाहते थे. फिर मैंने मम्मा (मां) को कहा कि प्लीज आप पापा को मनाओ. थोड़े दिन ऐसे ही चला छुपा छुपी का खेल. मगर धीरे-धीरे वो कटिंग्स (उनके प्रदर्शन की चर्चा) पेपर में आने लगे. मैंने ये किया... अंडर 14 में विकेट लिया. रन किया.'

टीम इंडिया के अभिन्न अंग बन चुके हैं रवींद्र जडेजा

मौजूदा समय में रवींद्र जडेजा टीम इंडिया के अभिन्न अंग बन चुके हैं. खबर लिखे जाने तक उन्होंने देश के लिए 83 टेस्ट, 204 वनडे और 74 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं. इस बीच उनके बल्ले से टेस्ट की 124 पारियों में 36.97 की औसत से 3697, वनडे की 137 पारियों में 32.63 की औसत से 2806 और टी20 की 41 पारियों में 21.46 की औसत से 515 रन निकले हैं. जडेजा के नाम टेस्ट क्रिकेट में चार शतक और 26 अर्धशतक और वनडे में 13 अर्धशतक दर्ज हैं.

वहीं बात करें उनके गेंदबाजी प्रदर्शन के बारे में तो उन्होंने देश के लिए टेस्ट की 156 पारियों में 24.94 की औसत से 326, वनडे की 196 पारियों में 35.41 की औसत से 231 और टी20 की 71 पारियों में 29.85 की औसत से 54 विकेट चटकाए हैं.

यह भी पढ़ें- 4,6,4,6, बांग्लादेश की ऐतिहासिक जीत में दासुन शनाका का जलवा, शोरफुल इस्लाम को धून डाला

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com